0

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें प्रभावित: जबलपुर-नैनपुर-मंडला फोर्ट पैसेंजर ट्रेन 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक रद्द – Mandla News

रेलवे के जबलपुर डिवीजन अंतर्गत कछपुरा रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर- नैनपुर- मंडला फोर्ट पैसेंजर ट्रेन 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर-इटारसी खंड में अप लूप लाइन के प्रावधान के लिए कछपुरा में प

.

अधिसूचना के अनुसार जबलपुर-नैनपुर (05703) पैसेंजर ट्रेन 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। जबकि नैनपुर-जबलपुर (05704), जबलपुर-नैनपुर (05705) और नैनपुर-जबलपुर (05706) पैसेंजर ट्रेनें 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

इसके साथ ही नैनपुर-जबलपुर के बीच उक्त ट्रेनें रद्द होने की वजह से नैनपुर-मंडला फोर्ट (05709), मंडला फोर्ट-नैनपुर (05710), नैनपुर-मंडला फोर्ट (05711) और मंडला फोर्ट-नैनपुर (05712) लिंक ट्रेनें भी 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान यात्रा से पहले स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें।

#नन #इटरलकग #करय #क #करण #टरन #परभवत #जबलपरननपरमडल #फरट #पसजर #टरन #अकटबर #स #अकटबर #तक #रदद #Mandla #News
#नन #इटरलकग #करय #क #करण #टरन #परभवत #जबलपरननपरमडल #फरट #पसजर #टरन #अकटबर #स #अकटबर #तक #रदद #Mandla #News

Source link