0

नोट की गड्डी छुपाते ही प्रधान आरक्षक को लोकायुक्त ने पकड़ा, जेल की धमकी देकर युवती से पांच लाख रुपये मांग रहा था

इंदौर में थाने के बाहर रिश्‍वत के 50 हजार रुपए गिन रहे प्रधान आरक्षक को लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा है। निरीक्षक के मुताबिक, अरुण और अय्यूब के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 61(2)बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जोन-2 के डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक अरुण को निलंबित किया जाएगा। उसके विरुद्ध विभागीय जांच भी करेंगे। अरुण के खिलाफ पूर्व में भी शिकायतें मिली थीं।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Sat, 01 Mar 2025 11:52:55 PM (IST)

Updated Date: Sun, 02 Mar 2025 12:45:46 AM (IST)

एमआईजी के थाने का प्रधान आरक्षक घूस लेते धरा गया। – सांकेतिक तस्‍वीर।

HighLights

  1. पहली किस्त में दलाल भेजकर 50 हजार रुपए भी मंगवा लिए थे।
  2. अरुण ने मेघा को बयान और पूछताछ के बहाने प्रताड़ित किया था।
  3. शनिवार को मुलाकात की और साढ़े तीन लाख रु. में डील पक्की हुई।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने शहर के एमआईजी थाने के प्रधान आरक्षक अरुण शर्मा और दलाल अय्यूब खान को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। अरुण 23 वर्षीय एक युवती को जेल भेजने की धमकी देकर पांच लाख रुपये मांग रहा था। शनिवार को 50 हजार रुपये की पहली किस्त ली और लोकायुक्त उठाकर ले गई। निरीक्षक राहुल गजभिये के मुताबिक, अनूप नगर निवासी मेघा देलवार के विरुद्ध पति बासिल मंसूरी ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

naidunia_image

  • थाना प्रभारी सीबी सिंह ने इस प्रकरण की प्रधान आरक्षक अरुण शर्मा को जांच दी थी। अरुण ने मेघा को बयान और पूछताछ के बहाने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
  • जमानती जुर्म होने के बाद भी उसने जेल भेजने की धमकी और पांच लाख रुपये मांगे। शनिवार को एलआईजी चौराहे पर मुलाकात की और साढ़े तीन लाख रुपये में डील पक्की हुई।
  • अरुण ने दलाल अय्यूब खान (अनूप नगर) को रुपये लेने मेघा के फ्लैट (साईं अपार्टमेंट) पर भेज दिया। जैसे ही अय्यूब ने नोट गिने, सादे कपड़ों में छुपकर बैठी लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
  • टीम अय्यूब को लेकर एमआईजी थाने आ गई। लोकायुक्त से बेखबर अरुण शर्मा दलाल अय्यूब के कॉल लगाते ही बाहर निकल आया।
  • उसने बाहर खड़ी कार का लाॅक खोला और अय्यूब की तरफ इशारा किया। अय्यूब नोट लेकर कार में बैठ गया। इधर-उधर देख कर अरुण भी कार में आ गया। जैसे ही नोट की गड्डी छुपाई, टीम ने दबोच लिया।

गड़बड़ी करने वाले दो प्रधान आरक्षकों का डिमोशन

  • जोन-1 के डीसीपी विनोद कुमार मीना ने मल्हारगंज थाने के प्रधान आरक्षक राघवेंद्रसिंह भदौरिया और अनिल चतुर्वेदी का डिमोशन कर दिया।
  • डीसीपी के मुताबिक कदाचरण और अनुशासनहीनता के प्रधान आरक्षक से आरक्षक बनाया है। अनिल की कार्य में वारंट तामीली में लापरवाही करने पर वेतनवृद्धि रोकी है।
  • मर्ग जांच में लापरवाही करने पर राजेंद्रनगरसिंह चौहान के एसआई दशरथसिंह चौहान की वेतनवृद्धि रोकी है। एडी.सीपी अमितसिंह ने विवेचना में देरी करने पर दशरथ की वेतनवृद्धि रोकी है।

Source link
#नट #क #गडड #छपत #ह #परधन #आरकषक #क #लकयकत #न #पकड #जल #क #धमक #दकर #यवत #स #पच #लख #रपय #मग #रह #थ
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-lokayukta-caught-indore-head-constable-while-hiding-bundle-of-notes-8381841