0

नौरोजाबाद पुलिस ने की कार्रवाई: नशीली सीरफ के साथ आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस – Umaria News

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में नशीली सीरफ कोरेक्स के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। रविवार को नौरोजाबाद पुलिस को नशीली सीरफ की जानकारी मिली। पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।

.

थाना क्षेत्र के बरही के बन्ना नाला से आरोपी के घर की बाड़ी से कोरेक्स जब्त किया। आरोपी प्रिस गुप्ता पिता ओम प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 79 शीशी सीरफ जब्त किया है। जब्त कोरेक्स की कीमत 14 हजार 220 रुपए की बताई जा रही है।

नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रिंस गुप्ता बरही बन्ना नाला के पास से 79 सीरप जब्त किया गया है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Source link
#नरजबद #पलस #न #क #कररवई #नशल #सरफ #क #सथ #आरप #गरफतर #जच #म #जट #पलस #Umaria #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/umaria/news/naurozabad-police-took-action-133875913.html