0

न्यायाधीश जीपी सिंह की जीवनी का विमोचन: उप मुख्यमंत्री बोले- उनके निर्णय न्याय क्षेत्र में बने आधार, विंध्य का नाम किया रोशन – Jabalpur News

विंध्य भवन कटंगा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने न्यायाधीश जीपी सिंह की जीवनी का विमोचन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता वीएस श्रोती द्वारा लिखित इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर श्री शुक्ल ने न्यायाधीश सिंह के योगदान को याद किया

.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायाधीश जीपी सिंह एक संस्था के रूप में जाने जाते थे। उनके कर्म, ज्ञान और चरित्र की त्रिवेणी ने समाज को नई दिशा दी। उनके न्यायिक निर्णय आज भी न्याय क्षेत्र में मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने न केवल विंध्य बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया और लोकतंत्र को सही दिशा दिखाई।

कार्यक्रम में श्री शुक्ल ने समाज में व्याप्त दिशाहीनता को दूर करने के लिए ऐसे महान चरित्रों की जीवनी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेकर समाज की बुराइयों को दूर करने में योगदान दे सकेंगी।

इसी दिन उप मुख्यमंत्री ने बारहा क्षेत्र में रॉयल हेरिटेज स्कूल में आयोजित जन स्वास्थ्य एवं जन समस्या निवारण शिविर में भी हिस्सा लिया। शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बाद में वे गोल बाजार स्थित शहीद स्मारक में विजन जबलपुर के स्थापना दिवस समारोह में भी शामिल हुए।

#नययधश #जप #सह #क #जवन #क #वमचन #उप #मखयमतर #बल #उनक #नरणय #नयय #कषतर #म #बन #आधर #वधय #क #नम #कय #रशन #Jabalpur #News
#नययधश #जप #सह #क #जवन #क #वमचन #उप #मखयमतर #बल #उनक #नरणय #नयय #कषतर #म #बन #आधर #वधय #क #नम #कय #रशन #Jabalpur #News

Source link