0

न्यायोत्सव अभियान के समापन पर मैराथन का आयोजन: न्यायाधीश और अधिकारियों ने लगाई दौड़, लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया – Vidisha News

विदिशा में न्यायोत्सव विधिक सेवा जागरूकता सप्ताह के समापन के मौके पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें न्यायाधीश, सरकारी अधिकारी और न्यायालय परिसर के कर्मचारियों ने भाग लिया।

.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके तहत 4 से 9 नवंबर तक सेवा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान लोगों को न्याय और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए कई आयोजन किए गए है।

शासकीय विभागों के समन्वय से विधिक जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह मैराथन दौड़ जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर दुर्गा नगर चौराहे, एसएटीआई कॉलेज, अहमदपुर चौराहा से वापस जिला न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुई। मैराथन दौड़ में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश जाकिर हुसैन, विशेष न्यायाधीश जीसी शर्मा, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मसूद खान, सीजीएम श्रीमती अपर्णा शर्मा , जिला रजिस्टर विजय कुमार पांडे , आदि सभी न्यायाधीश और न्यायालय परिसर के कर्मचारियों ने दौड़ लगाई । इसके अलावा अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, एसडीएम क्षितिज शर्मा, तहसीलदार डॉ. अमित सिंह ने भी मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया।

जिला न्यायालय परिसर से शुरू हुई मैराथन।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fvidisha%2Fnews%2Fmarathon-organized-at-the-conclusion-of-nyayotsav-campaign-vidisha-133932345.html
#नययतसव #अभयन #क #समपन #पर #मरथन #क #आयजन #नययधश #और #अधकरय #न #लगई #दडलग #क #अधकर #क #परत #जगरक #कय #गय #Vidisha #News