मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की ओर से 4 से 9 नवंबर तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत बुरहानपुर में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 4 नवंबर को बाइक रैली न्याय संकल्प यात्रा का शुभारंभ कर विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ करेगा। बाइक रैली बुरहानपुर न्यायालय परिसर से होते हुए सिंधी बस्ती चौराहा, शनिवारा चौक, जय स्तंभ, मंडी चौक से होते हुए गांधी चौक, कमल टॉकीज, पंचायत कार्यालय से जय स्तंभ होते हुए शनिवारा चौक, सिंधी बस्ती चौराहा से न्यायालय परिसर में समाप्त होगी। वृद्धाश्रम में जागरूकता, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होगा।
यह आयोजन होंगे
– 6 नवंबर को स्कूल-काॅलेजों में विधिक सेवा योजना के संबंध में समझ विकसित कर विधिक सेवा के क्षेत्र में उनकी जिम्मेदारी का बौद्ध कराने के उद्देश्य से निबंध, चित्रकला, नुक्कड नाटक, क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
– 7 नवंबर को जिला प्राधिकरण द्वारा उनके क्षेत्राधिकार के तहत नालसा द्वारा क्रियान्वयन की जा रही बाल अधिकारों पर केन्द्रीय योजना की मंशानुरूप बाल देखरेख संस्थाओं का निरीक्षण, संप्रेषण गृह में विधिक जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे।
– 8 नवंबर को श्रमिक बस्तियों, ग्रामीण क्षेत्रो में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर पैरालीगल वॉलेंटियर्स, पैनल अथिवक्ताओं की टीम श्रमिकों, ग्रामीणाें को विधिक सेवा संस्था की कार्यप्रणाली, विभागीय योजनाओं का लाभ उठने के संबंध में प्रक्रियात्मक जानकारी प्रदान करेगी।
-9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय स्तर पर प्रशासन, पुलिस, शासन के अन्य विभागों के समन्वय से पैरालीगल वॉलेंटियर, पैनल अधिवक्ता, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों सहित एनजीओ के सहयोग से विधिक जागरूकता प्रदर्शनी और मैराथन दौड़ का आयोजन करेगी।
#नययतसव #वधक #सव #सपतह #क #शरआत #कल #स #बरहनपर #म #नवबर #तक #हग #आयजन #बइक #रल #स #हग #शभरभ #Burhanpur #News
#नययतसव #वधक #सव #सपतह #क #शरआत #कल #स #बरहनपर #म #नवबर #तक #हग #आयजन #बइक #रल #स #हग #शभरभ #Burhanpur #News
Source link