0

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान: बाबर और रिजवान टी-20 से बाहर, शाहीन और रऊफ को वनडे से ड्रॉप किया

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान: बाबर और रिजवान टी-20 से बाहर, शाहीन और रऊफ को वनडे से ड्रॉप किया

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 टीम की कप्तानी सलमान आगा को सौंपी गई है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान मंगलवार को हुआ। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टी-20 और वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड की जानकारी दी। पाकिस्तान को 16 मार्च से न्यूजीलैंड में पांच टी-20 और तीन वनडे की सीरीज खेलनी है।

रिजवान और बाबर टी-20 सीरीज से बाहर कप्तान मोहम्मद रिजवान और बैटर बाबर आजम को टी-20 सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं मिला है। रिजवान की जगह सलमान आगा को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि ऑलराउंडर शादाब खान की वापसी हुई है। उन्हें उपकप्तान बनाया गया है।

शाहीन और रऊफ वनडे टीम से बाहर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को भी वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। वनडे की कप्तानी रिजवान ही करेंगे। पाकिस्तान की टीम में ओपनिंग बल्लेबाज सैम अयूब नहीं होंगे, वे टखने की चोट से अब तक उबर नहीं पाए हैं।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीमें

टी-20 स्क्वॉड: सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, ओमैर यूसुफ, मोहम्मद हारिस, अब्दुल समद, इरफान नियाजी, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, मोहम्मद अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, उस्मान खान।

वनडे स्क्वॉड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, इरफान नियाजी, नसीम शाह, सुफियान मुकीम, तैय्यब ताहिर।

————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलिया के पहले विकेट पर कोहली का भांगड़ा:स्मिथ के स्टंप पर बॉल लगी लेकिन बेल्स नहीं गिरी

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 265 रन का टारगेट दिया। दुबई स्टेडियम में कप्तान स्टीव स्मिथ के 73 रन के दम पर कंगारुओं ने 264 का स्कोर बनाया। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। मंगलवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। कूपर के आउट होने पर कोहली ने भांगड़ा किया। शमी ने पहले ओवर में हेड का कैच छोड़ा। स्मिथ को जीवनदान, स्टंप पर बॉल लगी लेकिन बेल्स नहीं गिरी। वे फुलटॉस बॉल पर बोल्ड हुए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#नयजलड #दर #क #लए #पकसतन #टम #क #ऐलन #बबर #और #रजवन #ट20 #स #बहर #शहन #और #रऊफ #क #वनड #स #डरप #कय