न्यूजीलैंड दौरे से पहले पाकिस्तान टीम के लिए आई राहत भरी खबर, कोच ने लिया बड़ा फैसला – India TV Hindi
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करने के लिए तैयार है। पाकिस्तान की टीम 16 मार्च से न्यूजीलैंड के घर में 5 मैचों की T20I सीरीज खेलेगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे से पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ ने हटने का फैसला किया था लेकिन अब उन्होंने अपना मन बदल लिया है और टीम के साथ न्यूजीलैंड जाने का निर्णय लिया है। मोहम्मद यूसुफ पहले अपनी बेटी की बीमारी के कारण न्यूजीलैंड नहीं जाने वाले थे लेकिन फिर उन्होंने अपना फैसला बदल लिया।
बता दें, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ को न्यूजीलैंड दौरे के लिए बैटिंग कोच नियुक्त किया गया था। इस बीच पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद यूसुफ की बेटी की हालत अब ठीक है और वह अब पाकिस्तान टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जा रहे हैं। पाकिस्तान टीम 12 मार्च को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। मोहम्मद यूसुफ टीम के कोचिंग स्टाफ में अंतरिम हेड कोच आकिब जावेद और असिस्टेंट कोच अजहर महमूद की मदद करते नजर आएंगे। T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान ने सलमान अली आगा को टीम का कप्तान नियुक्त किया है जबकि वनडे सीरीज में मोहम्मद रिजवान के हाथों में टीम की कमान होगी।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान T20I सीरीज का फुल शेड्यूल
- पहला T20I: रविवार, 16 मार्च, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
- दूसरा T20I: मंगलवार, 18 मार्च, यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो ओवल, डुनेडिन
- तीसरा T20I: शुक्रवार, 21 मार्च, ईडन पार्क, ऑकलैंड
- चौथा T20I: रविवार, 23 मार्च, बे ओवल, टॉरंगा
- पांचवां T20I: बुधवार, 25 मार्च, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन
पाकिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स (मैच 4-5), मिच हे, मैट हेनरी (मैच 4-5), काइल जैमीसन (मैच 1-3), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, विल ओ’रूर्के (मैच 1-3), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम।
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम: मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम, तैयब ताहिर।
(PTI Inputs)
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#नयजलड #दर #स #पहल #पकसतन #टम #क #लए #आई #रहत #भर #खबर #कच #न #लय #बड #फसल #India #Hindi