0

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी का सर्वोच्च स्कोर बनाया: 362 रन का विश्व रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के 356 रन को पीछे छोड़ा

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी का सर्वोच्च स्कोर बनाया: 362 रन का विश्व रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के 356 रन को पीछे छोड़ा

लाहौर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हरा दिया। लाहौर स्टेडियम में केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र की सेंचुरी के दम पर टीम ने रिकॉर्ड 365 रन बनाए। कप्तान सैंटनर के 3 विकेट से प्रोटियाज टीम 312/9 का स्कोर बना सकी। अब न्यूजीलैंड का मुकाबला फाइनल में 9 मार्च को भारत से होगा।

मैच में कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी का हाईएस्ट टोटल बनाया। हेनरी के डाइविंग कैच पर क्लासन आउट हुए। रचिन ICC वनडे टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर बने।

पढ़िए NZ Vs SA मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…

1. रचिन ने चौके से फिफ्टी पूरी की

रचिन ने 101 बॉल पर 108 रन बनाए।

रचिन ने 101 बॉल पर 108 रन बनाए।

18वें ओवर में रचिन रवींद्र ने फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने वायन मुल्डर के ओवर में तीन चौके लगाए। रचिन ने पहली बॉल पर पुल करके चौका लगाया और अपना अर्धशतक पूरा किया।

2. मुल्डर से डेरिल मिचेल का कैच छूटा

मुल्डर ने डेरिल मिचेल का कैच छोड़ा। उन्होंने 49 रन बनाए।

मुल्डर ने डेरिल मिचेल का कैच छोड़ा। उन्होंने 49 रन बनाए।

45वें ओवर में डेरिल मिचेल को जीवनदान मिला। मुल्डर ने बाउंड्री पर उनका कैच ड्रॉप किया। इसी ओवर में मिचेल ने एनगिडी की बॉल पर लगातार तीन बाउंड्री लगाई।

3. फिलिप्स ने यानसन के ओवर में लगातार 4 चौके लगाए

ग्लेन फिलिप्स ने 6 चौके और एक सिक्स की मदद से 49 रन की तेज पारी खेली।

ग्लेन फिलिप्स ने 6 चौके और एक सिक्स की मदद से 49 रन की तेज पारी खेली।

46वां ओवर डाल रहे मार्को यानसन ने एक ओवर में 18 रन खर्च किए। ग्लेन फिलिप्स ने उनके ओवर में लगातार चार चौके लगाए। फिलिप्स ने यानसन की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी बॉल पर बाउंड्री लगाई।

4. हेनरी का डाइविंग कैच, क्लासन आउट

हेनरिक क्लासन 3 रन बनाकर आउट हुए।

हेनरिक क्लासन 3 रन बनाकर आउट हुए।

कैच लेते समय मैट हेनरी चोटिल हो गए।

कैच लेते समय मैट हेनरी चोटिल हो गए।

मिचेल सैंटनर ने अफ्रीकी पारी की 29वें ओवर में हेनरिक क्लासन को आउट किया। ओवर की चौथी बॉल क्लासन ने लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में मारी। फील्ड पर मौजूद पेसर मैट हेनरी ने आगे की तरफ डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया। क्लासन 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां डाइव लगाते समय हेनरी के बाएं कंधे पर चोट भी आई, जिसके बाद वे फील्ड से बाहर चले गए।

अब रिकॉर्ड्स…

फैक्ट्स…

  • केन विलियम्सन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन पूरे किए। वे न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। सबसे ज्यादा रन वाले वाले खिलाड़ियों की सूची में विलियम्सन 16वें नंबर पर हैं। उन्होंने इसके लिए 440 इनिंग का सामना किया।
केन विलियम्सन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 102 रन बनाए।

केन विलियम्सन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 102 रन बनाए।

  • रचिन रवींद्र दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम इनिंग लेकर 5 शतक लगाए। उन्होंने यह कारनामा 28 इनिंग में किया। पहले नंबर पर डेवोन कॉन्वे हैं, जिन्होंने 22 बॉल पर 5 शतक लगाए हैं।
  • रचिन कीवी टीम के लिए 5 शतक लगाने वाले दूसरे यंगेस्ट बल्लेबाज हैं। उनकी उम्र 25 साल 107 दिन है। केन विलियम्सन ने यह कारनामा 24 साल 165 दिन में किया था।
  • रचिन रवींद्र ने मात्र 13 पारियां लेकर ICC वनडे टूर्नामेंट में 5 शतक दर्ज किए। वे ऐसा करने वाले पहले प्लेयर हैं। भारत के शिखर धवन ने यह अचीवमेंट 15 इनिंग में हासिल की थी। रचिन ने अब तक अपने वनडे करियर में 5 शतक लगाए हैं और सभी ICC टूर्नामेंट्स में आए हैं।
  • केन विलियम्सन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 3 मैचों में 3 शतक लगाया। वे ऐसा करने पहले कीवी प्लेयर बने। साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 3 शतक लगाने वाले केन पहले बल्लेबाज है।
  • रचिन और विलियम्सन के बीच 164 रन की साझेदारी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए हाईएस्ट है। इससे पहले 2004 ओवल में USA के खिलाफ नाथन एश्ले और स्कॉट स्टायरिस के बीच 163 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा। यह टूर्नामेंट इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी हाईएस्ट साझेदारी है। इनसे पहले 2009 सेंचुरियन में पॉल कॉलिंगवुड और ओवेस शाह ने 163 रन की साझेदारी की थी।
केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र ने मिलकर 164 रन की साझेदारी की। ये चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कीवी टीम की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी है।

केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र ने मिलकर 164 रन की साझेदारी की। ये चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कीवी टीम की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी है।

  • न्यूजीलैंड ने कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में दूसरी बार 300 से ज्यादा से रन बनाए। इससे पहले पिछले महीने फरवरी में ट्राई सीरीज में टीम ने उन्होंने इसी मैदान पर 305 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
  • चैंपियंस ट्रॉफी के एक ही इनिंग में दो बल्लेबाजों को शतक लगाने का पांचवां मामला है। कल रचिन रवींद्र और के केन विलियम्सन ने शतकीय पारी खेली।

1. न्यूजीलैंड ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में 5 शतक लगाए न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम बनी। कीवी टीम ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में कल केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र की सेंचुरी से टूर्नामेंट में कुल 5 शतक लगाए।

2. रचिन ICC वनडे टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक वाले बैटर रचिन रवींद्र ICC वनडे टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। वे अब तक 5 शतक लगा चुके हैं। दूसरे नंबर पर केन विलियम्सन हैं, जिनके नाम 4 शतक हैं।

3. न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी का हाईएस्ट टोटल बनाया न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 362 रन बनाए। कीवियों ने ऑस्ट्रेलिया के 356 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

____________________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

न्यूजीलैंड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में:साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया, दुबई में 9 मार्च को भारत से मुकाबला

न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह भी बना ली। टीम ने इससे पहले 2000 और 2009 में फाइनल खेला था। टीम अब दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। पूरी खबर

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड, इंडिया का पलड़ा भारी:भारतीय टीम सभी मैच जीती, कीवियों को इकलौती हार भारत से मिली

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें 25 साल बाद इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। साल 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था। फाइनल 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#नयजलड #न #चपयस #टरफ #क #सरवचच #सकर #बनय #रन #क #वशव #रकरड #ऑसटरलय #क #रन #क #पछ #छड