0

न्यूजीलैंड ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का ओपनिंग मैच: पाकिस्तान को 60 रन से हराया; यंग और लैथम के शतक, ओरूर्क-सैंटनर को 3-3 विकेट

न्यूजीलैंड ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का ओपनिंग मैच: पाकिस्तान को 60 रन से हराया; यंग और लैथम के शतक, ओरूर्क-सैंटनर को 3-3 विकेट

कराची6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में 60 रन से हरा दिया। बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने बॉलिंग चुनी। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान टीम 47.2 ओवर में 260 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

न्यूजीलैंड से टॉम लैथम ने 118, विल यंग ने 107 और ग्लेन फिलिप्स ने 61 रन बनाए। विलियम ओरूर्क और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए। पाकिस्तान से खुशदील शाह ने 69 और बाबर आजम ने 64 रन बनाए। नसीम शाह और हारिस रउफ को 2-2 विकेट मिले।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

73 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद न्यूजीलैंड से विकेटकीपर टॉम लैथम बैटिंग करने उतरे। उन्होंने विल यंग और ग्लेन फिलिप्स के साथ 2 सेंचुरी पार्टनरशिप की। लैथम ने 118 रन बनाए और टीम का स्कोर 320 रन तक पहुंचा दिया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

2. जीत के हीरो

  • ग्लेन फिलिप्स: नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे फिलिप्स ने महज 39 गेंद पर 61 रन बनाए। उनकी पारी ने ही टीम का स्कोर 320 रन तक पहुंचा दिया।
  • विलियम ओरूर्क: पावरप्ले-1 में कीवी बॉलर्स ने महज 22 रन दिए। ओरूर्क ने 2 विकेट भी झटक लिए। उन्होंने खुशदील का बड़ा विकेट लिया और पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया।
  • मिचेल सैंटनर: मिडिल ओवर्स में न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने दबाव बनाया। उन्होंने बाबर, तैय्यब और हारिस रउफ के विकेट लिए।
  • विल यंग: कीवी टीम ने 73 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। यहां ओपनर विल यंग एक एंड पर टिक गए, उन्होंने 113 गेंद पर 107 रन बनाए और बड़े स्कोर की नींव रखी।

3. फाइटर ऑफ द मैच

पाकिस्तान से खुशदील शाह ने नंबर-7 पर उतरने के बाद 49 गेंद पर 69 रन बनाए। उन्होंने एक एंड पर टिक कर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे एंड पर साथ नहीं मिला। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया।

4. टर्निंग पॉइंट

321 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 22 रन पर 2 विकेट गंवाए। यहां से बाबर आजम और फखर जमान ने बेहद धीमी पारी खेली। बाबर ने 90 गेंद पर 64 और फखर ने 41 गेंद पर 24 रन बनाए। दोनों की धीमी पारियों से टीम टारगेट में बहुत पिछड़ गई, यही हार की बड़ी वजह बनी।

5. मैच रिपोर्ट

यंग-लैथम ने न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाया टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने 73 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। ओपनर विल यंग एक एंड पर टिके हुए थे। उन्होंने टॉम लैथम के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की। यंग 107 रन बनाकर आउट हुए।

लैथम ने फिर ग्लेन फिलिप्स के साथ भी सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। फिलिप्स 61 रन बनाकर आउट हुए। लैथम ने 118 रन की पारी खेली। पाकिस्तान से अबरार अहमद को 1 विकेट मिला। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए।

खराब शुरुआत के बाद बिखरा पाकिस्तान 321 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 22 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। सऊद शकील 6 और मोहम्मद रिजवान 3 रन बनाकर आउट हुए। बाबर और फखर ने पारी संभाली, लेकिन दोनों ने बेहद धीमी बैटिंग की।

फखर 24, बाबर 64, सलमान अली आगा 42 और तैय्यब ताहिर 1 रन बनाकर आउट हुए। खुशदील शाह ने आखिर में 69 रन बनाकर टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन उनके विकेट के बाद टीम टिक नहीं सकी। टीम 47.2 ओवर में 260 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मैट हेनरी ने 2 विकेट लिए। पढ़ें मैच अपडेट्स…

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#नयजलड #न #जत #चपयस #टरफ #क #ओपनग #मच #पकसतन #क #रन #स #हरय #यग #और #लथम #क #शतक #ओररकसटनर #क #वकट