मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायत के चौकीदार और योग प्रशिक्षकों का न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर आंदोलन तेज होने जा रहा है। पंचायत चौकीदार संघ के पदाधिकारी 18 फरवरी को संगठन के अध्यक्ष राजभान रावत के नेतृत्व में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल से मुलाकात करेंगे
.
विशेष बात यह है कि 26 जनवरी की दिल्ली परेड में शामिल हुए वो योग प्रशिक्षक भी इस मुलाकात में शामिल होंगे, जिनका सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। वर्तमान में इन प्रशिक्षकों को मात्र 3-4 हजार रुपए मासिक वेतन मिल रहा है, जिससे वे भुखमरी की स्थिति में जीवन यापन कर रहे हैं।
पंचायत चौकीदार संघ के अध्यक्ष राजभान रावत के अनुसार, ग्राम पंचायत चौकीदार, भृत्य, पंप ऑपरेटर और सफाईकर्मी सहित सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। संगठन 18 फरवरी को कार्यकारिणी की बैठक में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 9 मार्च को होने वाले आंदोलन की रणनीति तैयार करेगा। इस दौरान आउटसोर्स अस्थाई कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
रावत ने बताया कि संगठन को सक्रिय करते हुए अपनी मांगों को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए संगठन के जिला अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में सभी नेतृत्वकारी साथियों की उपस्थित अनिवार्य है। बैठक 18 फरवरी को सुबह 12 बजे से गांधी भवन, पालीटेक्निक चौराहा भोपाल में शुरू होगी है, जिसमें संरक्षक डॉ. अमित सिंह एवं वासुदेव शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। बैठक के बाद सभी पदाधिकारी पंचायत मंत्री से मिलने उनके बंगले पर भी जाएंगे और उनसे वेतन बढ़ाने की मांग करेंगे।
#नयनतम #वतन #क #लकर #चतरथ #शरण #करमचरय #क #परदरशन #पचयत #चकदर #और #यग #परशकषक #क #मतरय #स #मलग #मरच #क #बड #परदरशन #Bhopal #News
#नयनतम #वतन #क #लकर #चतरथ #शरण #करमचरय #क #परदरशन #पचयत #चकदर #और #यग #परशकषक #क #मतरय #स #मलग #मरच #क #बड #परदरशन #Bhopal #News
Source link