0

न्यू ईयर से हैप्पी होगा बायपास का सफर, दो नए ब्रिज देंगे राहत | Bypass journey happy from New Year, two new bridges provide relief

ये भी पढें – साल की आखिरी सोमवती अमावस्या 30 या 31 दिसंबर कब ?

रालामंडल: दूसरी ओर का भी काम शुरू

रालामंडल(Ralamandal Bridge) में बन रहे ब्रिज की तीन स्लैब डाली जा चुकी है। एप्रोच रोड की फिलिंग का भी काम किया जा रहा है। राऊ से देवास की ओर का ट्रैफिक मार्च के अंत तक शुरू करने की योजना है। लंबी दूरी के वाहनों को आसानी होगी। रालामंडल के हिस्से में जाम से छुटकारा मिलेगा।

ये भी पढें – मध्यप्रदेश में ठंड का कहर जारी, पचमढ़ी से भी सर्द भोपाल

अर्जुन बड़ौद: मार्च में शुरू होगी एक लेन

इस ब्रिज की 15 गर्डर लांच होने के बाद स्लैब डाली जा रही है। देवास से राऊ की तरफ का काम तेजी से चल रहा है। इस हिस्से का काम पूरा होने के बाद राऊ से देवास की ओर का काम शुरू किया जाएगा। मार्च तक ब्रिज का काम पूरा कर लिया जाएगा।

Source link
#नय #ईयर #स #हपप #हग #बयपस #क #सफर #द #नए #बरज #दग #रहत #Bypass #journey #happy #Year #bridges #provide #relief
https://www.patrika.com/indore-news/bypass-journey-happy-from-new-year-two-new-bridges-provide-relief-19263571