न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तैयार ग्वालियर
ग्वालियर में न्यू ईयर 2025 को वेलकम करने के लिए शहर के होटल, क्लब, रिसोर्ट पूरी तरह तैयार हैं। ग्वालियर में लाइव बैंड परफॉर्मेंस, डांस-सिंगिंग के साथ नए साल का आगाज होगा। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी कस्टमर की सुविधा को देखते हुए सारे इंतजाम कर रही हैं। रात
.
शहर के होटल, रेस्टोरेंट, क्लब व पब में हर वर्ग के कस्टमर को ध्यान में रखकर पैकेज तैयार किए गए हैं। होटल रेडिसन में अर्जेंटीना से सिंगर परफॉर्म करेगी। जीवाजी क्लब में मुंबई से सिंगिंग ग्रुप धमाल मचाने के लिए तैयार है।
होटल रेडिसन में होगी धमाकेदार पार्टी
होटल रेडिसन में होगी देशी-विदेशी कलाकारों की धूम होटल रेडिसन में नए साल की पार्टी को लेकर बुकिंग शुरू हो चुकी है। होटल के असिस्टेंट फूड एंड बेवरेज मैनेजर मयंक पुरी गोस्वामी ने बताया है कि नए साल के मौके पर रेडिसन होटल पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहा है। होटल के वर्क हाल में अंशिका शर्मा और उनका लाइव बैंड परफॉर्म करेगा। किड्स के लिए फन एक्टिविटी रहेंगी। गेस्ट के लिए अन-लिमिटेड अल्कोहल एंड फूड की व्यवस्था रहेगी। अर्जेंटीना से आ रही इंटरनेशनल सिंगर भी परफॉर्म करेगी। लाइव डीजे हर गेस्ट की फरमाइश पूरी करेगा। 8999 रुपए के पैकेज में मिलेगा सब कुछ मयंक पुरी गोस्वामी ने बताया कि हमारे यहां तीन प्रकार के कुजीन रहेंगे। इंडियन में हैदराबादी, लखनवी, कॉन्टिनेंटल फूड रहेगा। इंटरनेशनल फूड रहेगा। दोनों इवेंट में कपल्स के लिए गेम रखे गए हैं। इसके अलावा पार्टी में डांस-सिंगिंग भी रखा गया है। कुछ सीक्रेट फूड स्टॉल भी रखे हैं। होटल के शेफ गेस्ट के लिए स्पेशल डिश तैयार कर रहे हैं। इसके लिए हमने 8999 रुपए का पैकेज फॉर कपल रखा है।
जीवाजी क्लब में भी हो रहा है बड़ा आयोजन
जीवाजी क्लब में होगी धमाकेदार पार्टी, सिंगिंग से होगा नए साल का आगाज शहर के जाने माने जीवाजी क्लब में नए साल की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। क्लब के अध्यक्ष राजू सेठ से मिली जानकारी के अनुसार इस बार क्लब में 31 की रात को शानदार आतिशबाजी के साथ 2025 का स्वागत किया जाएगा। जश्न की मस्ती में चार चांद लगाने के लिए मुंबई से विशेष तौर पर लाइव बैंड को बुलवाया गया है। मुंबई से सिंगर शिवम पाठक अपने ग्रुप के साथ आ रहे हैं। पार्टी में शामिल लोग डांस-सिंगिंग के साथ-साथ लाजवाब व्यंजनों का जायका भी चखेंगे। पार्टी में बैंड, आतिशबाजी, लकी ड्रा के साथ ग्वालियर के सबसे बड़े उत्सव में कई श्रेणियों में उपहार बांटे जाएंगे। डेढ़ हजार परिवार होंगे शामिल ग्वालियर के जीवाजी क्लब में इस बार बाहर के लोगों की एंट्री बैन रहेगी। जीवाजी क्लब के अध्यक्ष राजू सेठ ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन में क्लब के डेढ़ हजार परिवार शामिल होंगे। इस बार क्लब के ही सदस्य और उनके परिवार कार्यक्रम में रहेंगे। बाहर से किसी के लिए भी एंट्री नहीं होगी। रात 12 बजे आतिशबाजी होगी और केक काटा जाएगा। हाईवे पर रिसोर्ट इन क्लब में भी मचेगी धूम वहीं हाईवे पर रिसोर्ट इन क्लब में नए साल को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। नई साल के जश्न की पार्टी में इस बार मुंबई से डीजे बैंड आ रहा है। जिसमें अलग-अलग ग्रुप रहेंगे। रात 8 बजे से एक के बाद एक परफॉर्मेंस शुरू होंगी जो रात 1 बजे तक चलेंगी। 2500 रुपए में कपल एंट्री रहेगी और यहां वेज-नॉनवेज के साथ ही देसी और विदेशी फूड का स्वाद कस्टमर इंजॉय कर सकेंगे।
#नय #ईयर2025 #वलकम #क #लए #गवलयर #तयर #हटल #कलब #रसरट #म #हग #परटय #डससगग #स #हग #नए #सल #क #सवगत #Gwalior #News
#नय #ईयर2025 #वलकम #क #लए #गवलयर #तयर #हटल #कलब #रसरट #म #हग #परटय #डससगग #स #हग #नए #सल #क #सवगत #Gwalior #News
Source link