0

न्यू ओर्लियंस के बाद अब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के होटल के बाहर भी विस्फोट, 1 व्यक्ति की मौत – India TV Hindi

ट्रंप के होटल के बाहर विस्फोट के बाद की गई बैरकेडिंग।

Image Source : AP
ट्रंप के होटल के बाहर विस्फोट के बाद की गई बैरकेडिंग।

लास वेगासः अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में हुए आतंकी हमले के बाद अब ट्रंप के होटल के बार हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार बुधवार को लास वेगास में ट्रम्प होटल के बाहर टेस्ला  कंपनी के साइबरट्रक में विस्फोट हुआ, जिसमें एक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। यह ट्रक एलन मस्क की कंपनी का है, जिनको ट्रंप ने अपनी सरकार में महत्वपूर्ण पद के लिए नामित किया है।

लास वेगास के शेरिफ केविन मैकमैहिल ने संवाददाताओं को बताया, “बड़े विस्फोट” को अंजाम देने से पहले एक इलेक्ट्रिक वाहन ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के कांच वाले गेट तक पहुंच गया। वीडियो फ़ुटेज में दिखाया गया है कि होटल के प्रवेश द्वार पर खड़ा स्टेनलेस स्टील ट्रक अचानक आग की लपटों में घिर गया, उसके बाद उसमें छोटे-2 कई विस्फोट हुए जो आतिशबाजी की तरह दिखाई दे रहा था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। 

साइबर ट्रक में बम रखे होने की आशंका

पुलिस के अनुसार साइबरट्रक के अंदर एक व्यक्ति मृत पड़ा था” जबकि सात लोगों को “मामूली” चोटें आईं हैं। इस घटना के बाद टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने एक पोस्ट में कहा कि विस्फोट “बहुत बड़ी आतिशबाजी या किराए के साइबरट्रक में रखे गए बम विस्फोट के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि “पूरी टेस्ला की सीनियर टीम” विस्फोट की जांच कर रही है। हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा।” हमले के बाद होटल को खाली करा लिया गया है। 

पुलिस को आतंकी हमले का शक

अमेरिकी पुलिस ने कहा कि वे अभी भी विस्फोट का कारण पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं एनबीसी और सीबीएस सहित कई अमेरिकी मीडिया ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि अधिकारियों को शक है कि यह भी आतंकवादी हमला था। इस रूप में इसकी जांच की जा रही है। वहीं मस्क ने कहा कि जांच के बाद जैसे ही हमें इस बारे में कुछ और पता चलेगा। हम अधिक जानकारी पोस्ट करेंगे। हालांकि उन्होंने आशंका जाहिर की है कि ट्रंप के बाहर साइबर ट्रक में हुए विस्फोट का लिंक न्यू ओर्लियंस आतंकी हमले से भी हो सकता है। 

बाइडेन ने की मदद की पेशकश

ट्रंप के होटल के बाहर विस्फोट के बाद जो बाइडेन ने जरूरी होने पर जांच में हर मदद की पेशकश की है। व्हाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस विस्फोट के बारे में जानकारी दी गई है। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम को किसी भी आवश्यक संघीय सहायता की पेशकश करने का निर्देश दिया। इससे पहले उन्हें न्यू ओर्लियंस में बुधवार को हुए कार-रैमिंग हमले के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए थे। 

Latest World News



Source link
#नय #ओरलयस #क #बद #अब #नवनरवचत #रषटरपत #टरप #क #हटल #क #बहर #भ #वसफट #वयकत #क #मत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/newly-elected-president-trump-hotel-bar-also-explodes-after-new-orleans-attack-1-person-killed-2025-01-02-1102132