उज्जैन में शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी मुस्लिम युवक सैफ अहमद और हिंदू युवती होटल एकलव्य में ठहरे थे। युवती पुणे में नौकरी करती है और सैफ को बचपन से जानती है। हिंदूवादी संगठन को जानकारी मिली तो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने सैफ को हिरासत में लिया और युवती के स्वजन को सूचना दी।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sat, 04 Jan 2025 08:55:49 PM (IST)
Updated Date: Sat, 04 Jan 2025 08:57:39 PM (IST)
HighLights
- मुस्लिम युवक सैफ और हिंदू युवती उज्जैन पहुंचे।
- होटल में ठहरने पर विवाद, पुलिस को सूचित किया।
- आटो चालक ने फर्जी आइडी से कमरा बुक कराया।
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली हिंदू युवती के साथ वहीं का मुस्लिम युवक शुक्रवार रात उज्जैन पहुंचा। महाकाल मंदिर के समीप एक होटल में वह पंकज गुप्ता बनकर ठहरा था। शनिवार को हिंदूवादी संगठन के सदस्यों को इसकी जानकारी लगी तो वे होटल पहुंचे थे। यहां से पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद दोनों को महाकाल थाने ले जाया गया।
पंकज गुप्ता के नाम से कमरा बुक किया था सैफ अहमद
महाकाल पुलिस ने बताया कि शनिवार को हिंदूवादी संगठन के लोगों ने सूचना दी थी कि महाकाल मंदिर क्षेत्र में स्थित होटल एकलव्य में शुक्रवार रात मुस्लिम युवक पंकज कुमार गुप्ता निवासी भिलाई बनकर हिंदू युवती के साथ ठहरा है।
भिलाई में युवक का रेस्टोरेंट
इस पर पुलिस पहुंची तो युवक ने अपना नाम सैफ अहमद निवासी वार्ड नंबर आठ, न्यू सुंदर नगर वेस्ट कोहका, सुपेला, भिलाई, छत्तीसगढ़ बताया है। इस पर उसे हिरासत में लिया गया। युवक ने बताया कि उसका भिलाई में गब्बर ढाबा व गब्बर रेस्टोरेंट है। वह जिस युवती के साथ ठहरा था, वह मूलत: भिलाई की ही रहने वाली है।
पुणे में जॉब करती है लड़की
वर्तमान में पुणे में नौकरी करती है। उसका कहना है कि वह बचपन से सैफ को जानती है। इस कारण उसके साथ उज्जैन आई थी। यहां से वह पुणे जाने वाली थी। पुलिस ने युवती के स्वजन को भी मामले की जानकारी दी है।
कमरा नहीं दिया तो आटो वाले ने दिया फर्जी आइडी
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि शुक्रवार रात सैफ व युवती उज्जैन पहुंचे थे। यहां वे आटो वाले के साथ महाकाल मंदिर क्षेत्र के होटलों व लाज में कमरा लेने के लिए पहुंचे थे। मगर हिंदू युवती के साथ मुस्लिम युवक होने के कारण किसी ने भी कमरा नहीं दिया था। इसके बाद आटो वाले ने ही फर्जी आइडी देकर कमरा बुक करवाया था। पुलिस आटो चालक की भी तलाश में जुटी है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-saif-ahmed-was-staying-in-hotel-posing-as-pankaj-in-ujjain-taking-girl-to-bhilai-to-pune-8374954
#पकज #बनकर #हटल #म #ठहर #थ #सफ #अहमद #यवत #क #भलई #ल #ज #रह #थ #पण