चिकित्सा परीक्षण और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित।
हरदा में आयोजित होने वाली पंचकोशी यात्रा को लेकर कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में एसपी अभिनव चौकसे, डीएफओ अनिल चोपड़ा और संयुक्त कलेक्टर सतीश राय समेत हरदा, टिमरनी और खिरकिया के एसडीएम उपस्थित रहे।
.
कलेक्टर ने तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए चिकित्सा परीक्षण और उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाएगी सुरक्षा के दृष्टिकोण से नर्मदा नदी के घाटों पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे। रात्रि के समय घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। साथ ही यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में नगर सैनिक, गोताखोर और तैराक तैनात किए जाएंगे, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
#पचकश #तरथयतरय #क #सवध #और #सरकष #क #लए #पखत #इतजम #नरमद #घट #पर #हग #परयपत #रशन #गतखर #और #तरक #रहग #तनत #Harda #News
#पचकश #तरथयतरय #क #सवध #और #सरकष #क #लए #पखत #इतजम #नरमद #घट #पर #हग #परयपत #रशन #गतखर #और #तरक #रहग #तनत #Harda #News
Source link