7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस सानविका ने वेब सीरीज ‘पंचायत’ में रिंकी का किरदार निभाया था। अब हाल ही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर कीं। उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि एक आउटसाइडर होने के नाते उन्हें इंडस्ट्री में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
एक्ट्रेस सानविका ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि काश मैं एक इनसाइडर होती या शायद बहुत तगड़े बैकग्राउंड से होती, तो चीजें शायद आसान होतीं, सम्मान मिलता और समान व्यवहार किया जाता। संघर्ष कम होता। डटे रहो।’
यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर या एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में इनसाइडर और आउटसाइडर को लेकर बात की हो। इससे पहले भी कई सितारे इस पर अपनी राय दे चुके हैं। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए तापसी पन्नू ने कहा था कि कुछ लोग इंडस्ट्री में एक खास सर्किल का हिस्सा हैं। इस वजह से उन्हें आसानी से काम मिल जाता है जबकि बाहरी लोगों को काफी स्ट्रगल करना पड़ता है।
उन्होंने कहा- बॉलीवुड कैंप्स के बारे में हर कोई जानता है। ये हमेशा से बॉलीवुड का हिस्सा रहा है। अगर कोई एक्टर इस कैंप से जुड़े किसी भी व्यक्ति के क्लोज कांटेक्ट में हो, दोस्त हो या किसी ऐसी एजेंसी से जुड़ा हो जो इस कैंप का हिस्सा हो तो उसके लिए चीजें आसान हो जाती हैं।
‘पंचायत सीजन 4’ में नजर आएंगी सानविका
बता दें, सानविका का असली नाम पूजा सिंह है। ‘पंचायत सीजन 2’ और 3 में काम करने के बाद अब वह जल्दी ही इसके सीजन 4 में नजर आएंगी।
Source link
#पचयत #फम #सनवक #क #फलम #इडसटर #पर #तज #बल #कश #म #इनसइडर #हत #त #शयद #चज #आसन #हत #सघरष #कम #और #सममन #भ #मलत



Post Comment