शहडोल जिले के केशवाही पंचायत भवन में जमीन विवाद को लेकर तीन लोगों ने रोजगार सहायक के साथ मारपीट कर दी। घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया।
.
रोजगार सहायक शैलेंद्र तिवारी पंचायत भवन में काम कर रहे थे, तभी गांव के अब्दुल सलीम, अब्दुल हमीद और मोहम्मद फारूक पहुंचे। उन्होंने रोजगार सहायक पर जमीन पर स्टे लगवाने का आरोप लगाया। तिवारी ने इससे इनकार किया। इस पर तीनों ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी।
शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माने। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
बुढ़ार थाने के तहत आने वाली केशवाही चौकी के प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि रोजगार सहायक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों ने पंचायत भवन में रखे कंप्यूटर और प्रिंटर को भी तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#पचयत #भवन #म #रजगर #सहयक #स #मरपट #जमन #ववद #म #तन #लग #न #कय #हमल #कपयटरपरटर #तड #कस #दरज #Shahdol #News
#पचयत #भवन #म #रजगर #सहयक #स #मरपट #जमन #ववद #म #तन #लग #न #कय #हमल #कपयटरपरटर #तड #कस #दरज #Shahdol #News
Source link