विदिशा में बुधवार को लोकायुक्त टीम ने पंचायत सचिव, जनपद पंचायत के बाबू और कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी डेथ पर मिलने वाली सहायता राशि में अपना परसेंट मांग रहे थे।
.
खेरुआ पड़रात के रहने वाले गोलू लोधी ने एसपी लोकायुक्त दुर्गेश राठौर को शिकायत की थी। उसने बताया कि उसके चाचा चिरोंजीलाल का निधन हो चुका है। श्रमिक की मौत पर प्रशासन द्वारा 2 लाख रुपयों की सहायता राशि चाची की खाते में डाली गई थी।
रुपयों के खाते में आने के बाद बोरी रामपुर का सचिव गिरवर सिंह यादव 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। उसने रुपए के लिए दबाव बनाया। सचिव का कहना था कि कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश शर्मा के द्वारा आपके खाते में राशि ट्रांसफर की गई है, इसलिए उसे रुपए देने होंगे। सुरेश जनपद पंचायत ग्यारसपुर में काम करता है।
शिकायत पर निरीक्षक नीलम पटवा ,निरीक्षक रजनी तिवारी, प्रधान आरक्षक नेहा परदेसी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, प्रधान आरक्षक मुकेश पटेल, आरक्षक मुकेश परमार की टीम विदिशा पहुंची। यहां क़ृषि उपज मंडी के मेन गेट पर टीम ने आरोपी सचिव गिरवर सिंह यादव को फरियादी गोलू लोधी से 5000 रुपयों की रिश्वत लेने पर पकड़ा।
टीम यहां से सचिव को लेकर ग्यारसपुर पहुंची। यहां सचिव ने बाबू सुरेश शर्मा को जनपद पंचायत कार्यालय में रिश्वत की राशि दी। बाबू ने कहा- कंप्यूटर ऑपरेटर गोवर्धन कुशवाह को रुपए दे दो। गिरवर ने जैसे ही 5000 रुपए गोवर्धन को दिए टीम ने बाबू और ऑपरेटर दोनों को पकड़ लिया।
लोकायुक्त की टीम ने ग्राम बोरी रामपुर के सचिव गिरवर सिंह यादव, जनपद पंचायत के बाबू सहायक ग्रेड-3 सुरेश शर्मा और कंप्यूटर ऑपरेटर गोवर्धन कुशवाह को पकड़ा है।
#पचयत #सचव #जनपद #पचयत #क #बब #कमपयटर #ऑपरटर #पकड़ए #लकयकतटम #न #रशवत #लत #पकड़ #मरन #पर #मलन #वल #सरकर #रहत #रश #पर #मग #रह #थ #हसस #Vidisha #News
#पचयत #सचव #जनपद #पचयत #क #बब #कमपयटर #ऑपरटर #पकड़ए #लकयकतटम #न #रशवत #लत #पकड़ #मरन #पर #मलन #वल #सरकर #रहत #रश #पर #मग #रह #थ #हसस #Vidisha #News
Source link