सिद्धू मूसेवाला के नए गाने का जारी किया गया पोस्टर।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने लॉक का पोस्टर रिलीज हो गया है। यह गाना 23 जनवरी को रिलीज होगा। मूसेवाला का यह साल 2025 का पहला गाना होगा। इससे पहले मूसेवाला की मौत के बाद से 9 गाने रिलीज हो चुके हैं।
.
इस गाने की प्रोड्यूसर द किड कंपनी है। जो पहले भी सिद्धू मूसेवाला के कई गाने प्रोड्यूस कर चुकी है। वहीं वीडियो नवकरण बराड़ ने किया है। दोनों के पेज पर उक्त गाने का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है।
प्रोड्यूसर द किड ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- चारों तरफ देखो, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, वो हम देखेंगे और बाकी सब भी वैसा ही करने की कोशिश करेंगे।
पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला।
सिद्धू की मौत के बाद रिलीज हुए गाने
सिद्धू मूसेवाला ने 29 मई, 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया। अगले ही महीने 23 जून, 2022 को उनका पहला गाना ‘SYL’ रिलीज हुआ। उनका दूसरा गाना ‘वॉर’ 8 नवंबर, 2022 को रिलीज हुआ। तीसरा गाना ‘मेरा ना’ 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज हुआ।
मूसेवाला के चौथे गाने का नाम ‘चोरनी’ था, जो 7 जुलाई, 2023 को रिलीज हुआ। उनका पांचवां गाना ‘वॉचआउट’ था। इसे 12 नवंबर, 2023 को रिलीज किया गया। सिद्धू का छठा गाना ‘ड्रिप्पी’ 2 फरवरी, 2024 को, 7वां गाना ‘410’ 11 अप्रैल, 2024 को और 8वां गाना ‘अटैच’ 30 अगस्त को रिलीज हुआ।
29 मई 2022 को सिद्धू की हत्या कर दी गई
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को कर दी गई। मूसेवाला को लॉरेंस गैंग के कुछ हमलावरों ने गोली मार दी थी। तब से उनके प्रशंसक और परिवार के सदस्य न्याय की मांग कर रहे हैं और जब भी उनका कोई नया गाना आता है, तो प्रशंसकों को लगता है कि ‘सिद्धू वापस आ गया है’।
Source link
#पजब #दवगत #सगर #मसवल #क #नए #गन #क #पसटर #जर #म #मरडर #मत #क #बद #य #नव #गन #जनवर #क #रलज #हग #Chandigarh #News
2025-01-17 03:00:03
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fchandigarh%2Fnews%2Fpunjabi-singer-sidhu-moosewala-new-song-look-poster-released-134307963.html