कनाडा में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
कनाडा के एडमोंटन में 20 साल के पंजाब के रहने वाले छात्र हर्षदीप सिंह की 6 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रविवार को हर्षदीप सिंह के अंतिम संस्कार के लिए शव भारत भेजा दिया गया। मगर कनाडा में सरकार ने उनकी ड्यूटी को देखते हुए अपनी ओर से गार्ड ऑ
.
नॉरक्वेस्ट कॉलेज का यह अंतरराष्ट्रीय छात्र केवल 3 दिनों से नौकरी पर था। पूरे सम्मान के साथ हर्षदीप सिंह को वहां की पुलिस ने याद किया।
हर्षदीप एडमोंटन अपार्टमेंट में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था, जिसके बाहर कुछ लोगों के बीच झड़प हुई थी। जिसके बाद उसे गोली मार दी गई थी। ये सारा घटनाक्रम मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। जिसमें एक कनाडाई नागरिक युवक को गोली मारता हुआ नजर आ रहा था। सीसीटीवी में हमलावर पीड़ित को सीढ़ियों से नीचे फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह उसकी पीठ में गोली मार देते है।
कनाडा में सिक्योरिटी ड्यूटी के दौरान गोली मारकर की गई थी हर्ष की हत्या।
पुलिस को हर्षदीप बेहोश मिला था
शुक्रवार, 6 दिसंबर को दोपहर करीब 12.30 बजे पेट्रोलिंग कर रहे अधिकारियों को 106 स्ट्रीट और 107 एवेन्यू के इलाके में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के अंदर गोली चलने की सूचना मिली थी। घायल हर्षदीप सिंह को पुलिस ने प्राथमिक उपचार दिया और अस्पताल ले गई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। कनाडाई पुलिस ने बताया था कि 2 आरोपियों इवान रेन और जूडिथ साल्टो को गिरफ्तार किया है। उन पर हत्या का आरोप है। हर्षदीप सिंह अपना खर्च चलाने के लिए नौकरी करता था।
हर्षदीप सिंह का फाइल फोटो।
वीडियो मे क्या दिख रहा
वारदात सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गई। 3 सदस्यीय गिरोह का एक हमलावर हर्षदीप सिंह को सीढ़ियों से नीचे फेंकता और पीछे से गोली मारता हुआ दिखाई देता है। वीडियो में एक पुरुष और एक महिला को गलियारे से नीचे जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में एक पुरुष को चिल्लाते दिख रहा है।
Source link
#पजब #यवक #क #कनड #म #मल #गरड #ऑफ #ऑनर #डयट #पर #गल #मरकर #क #गई #हतय #लधयन #स #पढ़ई #क #लए #गय #थ #Ludhiana #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/ludhiana/news/punjab-canada-harshandeep-singh-security-guard-firing-murder-update-received-guard-of-honour-in-canada-134135283.html