पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलर के खिलाफ जालंधर पुलिस को शिकायत दी गई है।
पंजाबी सिंगर जैसमीन कौर उर्फ जैसमीन सैंडलस अपने एक गाने को लेकर विवादों में घिर गई है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले चंडीगढ़ के एक वकील ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को शिकायत भेजी है। शिकायत में जैसमीन पर अपने गाने में गलत शब्दावली प
.
शिकायतकर्ता वकील डॉ. सुनील मल्हण ने कहा कि, पंजाबी गायिका जैसमीन सैंडलस का सोशल मीडिया पर एक गाना वायरल हो रहा है, जिसमें वह भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल कर रही हैं। जालंधर पुलिस कमिश्नर के साथ शिकायत पंजाब पुलिस के DGP को भी भेजी गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को शिकायत बीती 7 फरवरी को भेजी गई थी। हालांकि इसे लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। मगर, आज यानी (19 फरवरी) को शिकायत की कॉपी वायरल हो गई।
वकील द्वारा जालंधर पुलिस कमिश्नर को भेजी गई शिकायत की कॉपी।
शिकायत में वकील मल्हन ने कहा कि जैसमीन के गीत के वीडियो का लिंक शिकायत में मेंशन कर किया गया है। गाने के बोल में …पैसा वी छाप लेया, शोहरत कमा ली (गलत शब्दावली) है। वकील ने कहा कि फिलहाल मामले में जैसमीन के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सिंगर और मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वकील डॉ. सुनील मल्हन ने कहा कि, जैसे शब्द गाने में इस्तेमाल किए गए हैं, ये समाज को गलत रास्ते पर लेकर जाते हैं। जिसके चलते पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस और उनके मैनेजर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, फिलहाल मामले में शिकायत पर पुलिस की जांच जारी है।
Source link
#पजब #सगर #जसमन #सडलस #ववद #म #चडगढ़ #क #वकल #बल #गन #म #गलत #शबदवल #पजब #डजप #स #शकयत #पलस #कर #रह #जच #Jalandhar #News
2025-02-19 05:33:47
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fpunjab%2Fjalandhar%2Fnews%2Fcomplaint-lodged-with-jalandhar-police-against-punjabi-singer-jasmine-sandlas-134501836.html