पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया: 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, पिछले साल कोलकाता को IPL चैंपियन बनाया था
स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को नया कप्तान बनाया है। फ्रेंचाइजी ने रविवार, 12 जनवरी को अय्यर को कप्तान बनाए जाने की घोषणा की। पंजाब की फ्रेंचाइजी ने श्रेयस को 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब (जेद्दा) में आयोजित मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा है।
30 साल के अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में खिताब जिताया था। वे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं। श्रेयस टीम की कमान संभालने के लिए जल्द ही हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से जुड़ेंगे। IPL का नया सीजन 21 मार्च से शुरू होगा। इस सीजन का ओपनिंग मैच कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं, 25 मई को टूर्नामेंट का फाइनल भी होगा।
श्रेयस अय्यर को पंजाब ने मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था।
कप्तान बनने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा-
मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें क्षमतावान और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि मैनेजमेंट द्वारा दिखाए गए विश्वास को हम अपना पहला खिताब दिलाकर चुका पाएंगे।
श्रेयस ने अपनी कप्तानी में आधे से ज्यादा मैच जीते श्रेयस अय्यर ने 70 IPL मैचों में कप्तानी की है। उन्हें 38 मैचों में जीत मिली है, जबकि 29 मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। साथ ही 2 मैच टाई और एक नो रिजल्ट रहा है। श्रेयस का विनिंग परसेंट 54.28 रहा है।
IPL के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी है अय्यर श्रेयस अय्यर IPL के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ृी हैं। उन्हें मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनसे ज्यादा ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए की राशि में खरीदा है। वहीं, वेंकटेश अय्यर को कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपए में अपने साथ रखा है।
श्रेयस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा टाइटल जिताया कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर 2024 का टाइटल जीता था। टीम इस लीग में तीसरी बार चैंपियन बनी थी। टीम 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में भी खिताब जीत चुकी है।
——————————————-
IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
IPL का 18वां सीजन 21 मार्च से शुरू होगा
IPL 2025 का पहला मैच 21 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। यहीं 25 मई को टूर्नामेंट का फाइनल भी होगा। वहीं, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सीजन 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा। इस बार का टूर्नामेंट 2 की बजाय 4 वेन्यू पर खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
[full content]
Source link
#पजब #कगस #न #शरयस #अययर #क #कपतन #बनय #करड़ #रपए #म #खरद #थ #पछल #सल #कलकत #क #IPL #चपयन #बनय #थ