0

‘पंडित धीरेंद्र शास्त्री नहीं हैं कोई संत’… जैन मुनि विनम्र सागर महाराज ने दिया बड़ा बयान | Pandit Dhirendra Shastri is not saint Jain Muni Vinamr Sagar Maharaj gave big statement

गौ मांस के निर्यात पर लगना चाहिए प्रतिबंध

विनम्र सागर महाराज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा गोवंश से है। जहां गायों की रक्षा नहीं दिन-प्रतिदिन गौ हत्या होती जा रही है। सारे हिंदू संत गोवंश की बात तो करते हैं, लेकिन गौ रक्षा पर बात क्यों नहीं करते। पंडित धीरेंद्र शास्त्री और सभी अखाड़ों के साधु-संतों को गौ रक्षा पर आवाज उठाए। सबसे पहले तो गौ मांस के निर्यात पर बैन लगाना चाहिए और हर हिंदू को गाय पालना चाहिए।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री नहीं हैं कोई संत

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा के सवा पर संत विनम्र सागर महाराज ने बताया कि वह कोई संत नहीं हैं। वह खुद भी कई बार कह चुके हैं कि वह कोई संत नहीं है। धीरेंद्र शास्त्री पर हनुमान जी की कृपा है। ये बात तय है, लेकिन वह संत हैं ये बात बिल्कुल भी तय नही है। इधर, उन्होंने इंदौर पर कहा कि शहर में गायों पर बैन लगा दिया गया है। वहीं कुत्ते पालने पर छूट है। ये कैसा हिंदू राष्ट्र है?

Source link
#पडत #धरदर #शसतर #नह #ह #कई #सत #जन #मन #वनमर #सगर #महरज #न #दय #बड #बयन #Pandit #Dhirendra #Shastri #saint #Jain #Muni #Vinamr #Sagar #Maharaj #gave #big #statement
https://www.patrika.com/indore-news/pandit-dhirendra-shastri-is-not-saint-jain-muni-vinamr-sagar-maharaj-gave-big-statement-19195729