बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने एक मंच से कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्हें मार डालेंगे। परवाना ने पंडित शास्त्री को पंजाब आने तक की चुनौती
.
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर एक बयान दिया था। जिसे पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया। धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर कहा जा रहा है कि यह गोल्डन टेंपल के लिए नहीं, बल्कि कलकी धाम संभल के लिए था।
इस मामले में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पुलिस से 48 घंटे के भीतर बरजिंदर परवाना को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने पंजाब और हरियाणा के डीजीपी को शिकायत भेजी है। शांडिल्य ने आरोप लगाया कि परवाना ने हिंदू-सिख भाईचारे को तोड़ने की साजिश की है।
पंजाब के कपूरथला के कादराबाद में 26 से 30 नवंबर तक आयोजित एक समागम में मंच से बरजिंदर परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दी थी।
बागेश्वर वाला बाबा अमृतसर या पंजाब में आकर दिखाए पंजाब के कपूरथला जिले के कादराबाद गांव में 26 से 30 नवंबर तक 5 दिन का समागम था। जिसके मंच से बरजिंदर परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दी थी। इसका वीडियो सामने आया है।
बरजिंदर परवाना ने कहा- बागेश्वर धाम वाले साधु ने बयान दिया कि वह जो हरमंदिर है, वहां हम अपनी पूजा करेंगे। अभिषेक करेंगे और मंदिर बनाएंगे। मैं कहता हूं कि आओ, पर एक बात याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को मारा। उसे अंदर पैर नहीं रखने दिया। यहां लाखों की फौज आई, उसे हमने गोलियों से भून दिया। बेअंत (पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह) को चंडीगढ़ में बम से उड़ाया। परवाना ने कहा-
बागेश्वर वाला बाबा नोट कर ले कि आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तुझे भी टकरेंगे और चाहे जैसे मर्जी हो, तुझे भी मार डालेंगे। तू आ तो सही। हरमंदिर साहिब तो दूर, बागेश्वर वाला बाबा अमृतसर या पंजाब में आकर दिखाए।
21 अक्टूबर 2023 को पंडित धीरेंद्र शास्त्री पंजाब के गोल्डन टेंपल गए थे। उस दौरान उन्होंने सिर पर पीले रंग की पगड़ी पहनी थी।
शास्त्री ने कहा था- हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक होना चाहिए धीरेंद्र शास्त्री ने अपने एक बयान में कहा था कि
अब तो आवाज यहां तक भी आ गई। अब तो जल्दी से जल्दी उस मंदिर की पूजा भी प्रारंभ हो जानी चाहिए। अयोध्या में राम जी बैठ गए। काशी में नंदी भगवान निकल आए। यह मुहूर्त है। अब हरि हर मंदिर में भी अभिषेक, रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए।
धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान को लेकर कहा जा रहा है कि उनका यह बयान गोल्डन टेंपल के लिए नहीं बल्कि कलकी धाम संभल के लिए था।
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने परवाना को गिरफ्तार करने की मांग की है।
शांडिल्य बोले- हिंदू-सिख भाईचारा तोड़ने की साजिश एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने परवाना की धमकी का कड़ा विरोध किया। शांडिल्य ने कहा कि बरजिंदर परवाना को 48 घंटे में गिरफ्तार किया जाए। इस बारे में उन्होंने पंजाब और हरियाणा के DGP को शिकायत भी भेजी। शांडिल्य ने आरोप लगाया कि परवाना ने हिंदू-सिख भाईचारे को तोड़ने की साजिश की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो फिर वह इसको लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जाएंगे।
पटियाला हिंसा में पकड़ा जा चुका बरजिंदर परवाना बरजिंदर परवाना पहले भी विवादों में रहा है। साल 2022 में पटियाला में हिंसा में भी वह आरोपी था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। परवाना मूल रूप से पटियाला के राजपुरा का रहने वाला है। वह 2007-08 के दौरान सिंगापुर गया था। वहां करीब डेढ़ साल रहने के बाद वापस पंजाब लौट आया। यहां आकर परवाना ने दमदमी टकसाल राजपुरा के नाम से एक जत्था बनाया और खुद उसका मुखिया बन गया।
कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन में भी परवाना शामिल रहा। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता है और उस पर भड़काऊ बयानबाजी के आरोप लगते रहते हैं।
#पडत #धरदर #शसतर #क #जन #स #मरन #क #धमक #पजब #क #कटटरपथ #न #कह #बगशवर #वल #बब #तर #उलट #गनत #शर #ह #गई #Madhya #Pradesh #News
#पडत #धरदर #शसतर #क #जन #स #मरन #क #धमक #पजब #क #कटटरपथ #न #कह #बगशवर #वल #बब #तर #उलट #गनत #शर #ह #गई #Madhya #Pradesh #News
Source link