0

पंढलपुर वार्ड में अब महालक्ष्मी की अष्टधातु की प्रतिमा होती है स्थापित – Sagar News

रहली | पंढलपुर वार्ड 11 में साधु की कुटिया परिसर में महालक्ष्मी की प्रतिमा विराजित कर महालक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। दीपावली की रात महालक्ष्मी की प्रतिमा विराजित होने से शुरू हुआ उत्सव देवउठनी एकादशी पर प्रतिमा के जल विहार तक चलेगा। इस वर्ष 15वें

.

2010 से शुरू हुए उत्सव में 2016 तक मिट्टी की प्रतिमा स्थापित होती थी लेकिन 2017 से अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित की जाने लगी। उत्सव के दौरान मां की आरती, पूजन, भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को नगर के सभी मंदिरों के पुजारियों ने लक्ष्मीजी की आरती की। लोग बताते हैं 2010 में जब यह उत्सव शुरू हुआ था तब मिट्टी की प्रतिमा स्थापित की। लक्ष्मीजी की प्रतिमा का विसर्जन वर्जित होने के कारण स्थापित होने वाली प्रतिमा को बरमान में नर्मदा नदी के किनारे पेड़ के नीचे रख दिया जाता था। 2017 में आयोजकों द्वारा अष्टधातु की प्रतिमा का निर्माण कराया। जिसके लिए वार्डवासियों ने पीतल सहित दान राशि दी।

प्रतिमा निर्माण के लिए मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा भी राशि प्रदान की। 2017 में पहली बार अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित की। उत्सव के अंतिम दिन देवउठनी एकादशी को प्रतिमा का जल विहार कराकर साधु की कुटिया में रख दिया जाता है। वयोवृद्ध पंडित लक्ष्मीनारायण पुराणी ने बताया कि महालक्ष्मी की प्रतिमा अष्टधातु की है, जिसका वजन 151 किग्रा है। जिसे बनाने में वार्डवासियों ने सहयोग किया। आयोजन समिति में सभी वार्डवासी शामिल हैं।

Source link
#पढलपर #वरड #म #अब #महलकषम #क #अषटधत #क #परतम #हत #ह #सथपत #Sagar #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/sagar/news/now-an-ashtadhatu-idol-of-mahalaxmi-is-installed-in-the-pandhalpur-ward-133901452.html