मुंबई10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई टेस्ट की आखिरी पारी में ऋषभ पंत के विकेट पर विवाद खड़ा हो गया है। इस फैसले से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 25 रन से हार गई। इसी के साथ टीम को 3 से ज्यादा मैचों की सीरीज में घर पर पहली बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- पंत का विकेट हमारे लिए निर्णायक रहा। यहां से हम मैच हार गए। हमें उम्मीद थी कि पंत जीत दिला देंगे।
4 सवालों में समझिए पूरा मामला…?
1. पंत के विकेट पर क्या विवाद हुआ है?
22वें ओवर में भारत ने पंत के रूप में 7वां विकेट गंवाया। शानदार बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एजाज पटेल ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। यहां पंत ने एजाज की फुल लेंथ बॉल को डिफेंस किया। बॉल बैट-पैड में एक साथ लगी। कीवी टीम ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया।
यहां टॉम लैथम ने रिव्यू लिया जिसमें दिख रहा था की बॉल, बैट और पैड के साथ में टकराई है। पंत ने फील्ड अंपायर को समझाने को कोशिश की लेकिन थर्ड अंपायर ने आउट दिया।
रिव्यू में दिख रहा था की बॉल, बैट और पैड के साथ में टकराई है।
2. पंत के विकेट पर इतना विवाद क्यों हो रहा है?
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत ने अपने 5 विकेट 29 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद पंत ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी की। जब भारत को 41 रन की जरुरत थी, तब पंत विवादित फैसले पर आउट हुए। इस फैसले को अंपायर ने नॉट आउट दिया था। क्रिकेट में ऐसा होता है की जब विकेट के लिए थर्ड अंपायर के पास पर्याप्त एविडेंस न हो तब ऑन-फील्ड अंपायर का डिसीजन ही कायम रहता है, लेकिन पंत के आउट होने पर ऐसा नहीं हुआ।
आउट दिए जाने के समय ऋषभ पंत मैदानी अंपायर के पास पहुंचे। उन्होंने अंपायर को बताया कि बैट उनके पैड से टकराया है। अल्ट्रा एज पर दिखाई दिया स्नीको मीटर भी ऊपर इसी वजह से हुआ। लेकिन थर्ड अंपायर पॉल राइफल के मुताबिक बॉल में डिफ्लेक्शन भी था। जिसके बिना पंत को आउट दिया गया।
पंत ने फील्ड अंपायर को समझने की कोशिश की।
3. भारतीय कप्तान ने क्या कहा ?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर कोई ठोस सबूत नहीं मिलता है तो मैदानी अंपायर के द्वारा दिए फैसले को माना जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता है कि पंत के विकेट के साथ हुआ वो सही था।’
4. रोहित शर्मा की अन्य मुख्य बातें…
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ये मेरे करियर का सबसे खराब दौर है। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। इस हार को पचा पाना मुश्किल है। घर पर टेस्ट मैच, सीरीज हारना बहुत खराब लगता है। ये वो चीज है जिसे आसानी से हजम नहीं किया जा सकता। हमने कई सारी गलतियां की हैं।
शुरुआती दो टेस्ट मैचों की पहली पारी में हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए। इस मैच में हमने लीड ले ली थी और जो टारगेट मिला था वो चेज करने लायक था। हम एक टीम के तौर पर फेल रहे। जब आप इस तरह का टारगेट चेज करते हैं तो आपको बोर्ड पर रन चाहिए होते हैं। मेरे दिमाग में यही था। ऐसा हुआ नहीं।
4. क्या इस पर किसी और ने कुछ कहा है?
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा, एक बार फिर खराब डिसीजन, क्या पंत का बैट लगा या नहीं? समस्या यह है कि जब गेंद बल्ले से ठीक उसी समय गुजरती है जब बल्लेबाज अपने पैड पर लगता है तो स्निको शोर को पकड़ लेता है।
एबी डिविलियर्स की X पोस्ट।
मैं हमेशा इस बारे में चिंतित रहा हूं और यहां यह एक बड़े टेस्ट मैच में एक महत्वपूर्ण समय पर ऐसा हुआ है। यहां डिविलियर्स ने हॉटस्पॉट का जिक्र करते हुए कहा कि हॉटस्पॉट क्यों नहीं है।
पंत के विकेट से इंडिया की हार
ऋषभ पंत का विकेट उस समय गिरा जब टीम को 41 रन की जरूरत थी। DRS टेक्नोलॉजी की वजह से सवालों ये उठता है कि, जब बॉल बैट के करीब से गुजर रही हो और ठीक उसी समय बैट जमीन, पैड या जूतों से टकरा रहा हो क्या ऐसी स्थिति में थर्ड अंपायर को केवल अल्ट्रा एज के भरोसे निर्णय देना चाहिए।
हमारे खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेला- लैथम
मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा, सीरीज की शुरुआत और इस स्थिति को देखते हुए मैं बहुत-बहुत खुश हूं। यह पूरी तरह से टीम एफर्ट है। पिछले मैच में डेरिल मिचेल ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस मैच में एजाज पटेल ने बढ़िया प्रदर्शन किया। हमारे खिलाड़ियों ने काफी अच्छा खेला। हमनें हर मैदान के हिसाब से खुद को ढालने की कोशिश की। बेंगलुरु में सीमर्स ने काम किया, अलग-अलग खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर परफॉर्म किया।
Source link
#पत #क #वकट #पर #ववद #रहत #बल #यह #नरणयक #वकट #सबक #लए #नयम #एक #जस #ह #अपयरस #क #मन #स #न #बदल
[source_link