स्पोर्ट्स डेस्क49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। कीवी टीम दूसरी पारी में 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत की तरफ से पहली पारी में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की तूफानी पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
पंत ने 36 बॉल पर फिफ्टी लगाई। वे कीवी टीम के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बन गए। वहीं गिल 25 साल की उम्र में इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा बार 90-99 रन पर आउट होने वाले भारतीय बने। पढ़ें मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन के टॉप रिकॉर्ड…
पंत ने 36 बॉल पर फिफ्टी लगाई तीसरे मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ईश सोढ़ी ने LBW किया। पंत के टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी रही। 27 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन सिर्फ 36 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की थी। इसी के साथ उन्होंने यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
गिल 90 रन पर आउट मुंबई टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल 90 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एजाज पटेल ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच कराया। वे चौथी बार इंटरनेशनल मैचों में 90-99 के बीच आउट हुए। गिल 25 साल की उम्र में इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा बार 90-99 के बीच आउट होने वाले 5वें भारतीय हैं।
रिची बेनाउड से आगे निकले एजाज पटेल भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट के पहली पारी में एजाज पटेल ने 5 विकेट लिए। इसी के साथ उनके नाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 19 विकेट हो गए। भारत के किसी भी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाजों की लिस्ट में एजाज पटेल दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में इयान बॉथम पहले नंबर पर हैं।
गिल वानखेड़े स्टेडियम में दूसरी बाल नर्वस-90 का शिकार हुए शुभमन गिल पहली पारी में नर्वस-90 का शिकार हो गए। वे वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा बार 90 से 99 रन पर आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं।
Source link
#पत #नयजलड #क #खलफ #फसटसट #टसट #फफट #लगन #वल #भरतय #यशसव #जयसवल #क #पछ #छड #गल #पर #आउट #रकरडस
[source_link