हिलस्टेशन पचमढ़ी में ‘पचमढ़ी महोत्सव’ का गुरुवार को कार्निवल के साथ आगाज हो गया। पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने शुभारंभ किया। पहली बार हुए कार्निवल में उत्साह से कलाकार शामिल हुए। नाच-गाने के साथ अपनी खुशी का इजहार करते नजर आए। महाराष्ट्रीयन ढोल,
.
पचमढ़ी के मुख्य गेट से शुरू हुआ कार्निवल पूरे शहर में पहुंचा। विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत, एसडीएम अनीषा श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी भी ढोल पर जमकर थिरके। 1 जनवरी 2025 तक महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
30 दिसंबर को पार्श्व गायक इशिता विश्वकर्मा अपनी सुरीली आवाज से समां बांधेंगी। 31 दिसंबर की रात हास्य कवि हिमांशु बवंडर (शर्मा) हंसी ठहाकों के साथ वर्ष 2024 को विदाई देंगे। मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ में सूर्योदय की पहली किरण में योग के साथ साल 2025 का स्वागत किया जाएगा।
विंटेज कार पर बच्चों ने सवारी की अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया आर वेंकटरमनी एवं विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने कार्निवल को हरी झंडी दिखाई। कार्निवल में विंटेज कार पर बच्चों ने सवारी की, कार्निवल बाउंसिंग उज्जैन से शामिल हुए।
शिवजी बारात में डमरू बादक, ढोल ताशों और झांकियों ने पर्यटकों का दिल जीत लिया।
सात दिवसीय महोत्सव में ये कार्यक्रम होंगे महोत्सव 1 जनवरी 2025 तक चलेगा। इस दौरान पर्यटक स्टार गेजिंग, बर्ड वॉचिंग/पोलो गार्डन ट्रेल, नेचर वॉक, ट्रेकिंग, पचमढ़ी ऑन साइक्लिंग, वटरफ्लाई पार्क एक्टिविटी, टेम्पल वॉक, हैरिटेज वॉक, बोन फायर नाइट केम्पिंग, नाइट ट्रैकिंग, रॉक आर्ट पेंटिंग वॉक, फूड फेस्टिवल (पारंपरिक एवं मिलेट्स), आर्मी बैंड प्रस्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति, अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी, पचमढ़ी रन, बॉलीवुड सिंगर इशिता विश्वकर्मा के गीतों की प्रस्तुति, जुम्बा एवं एक शाम संगीत के नाम कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।
1 जनवरी 2025 को नव वर्ष पर पर्यटक पचमढ़ी में पहले सूर्योदय का आनंद लेंगे, प्राकृतिक सौंदर्य को निहारेंगे। 1 जनवरी को वर्ष का पहला योगा कार्यक्रम भी होगा।
देखिए तस्वीरें…
#पचमढ #उतसव #क #करनवल #क #सथ #आगज #SDMवधयक #थरक #महतसव #म #अटरन #जनरल #भ #शमल #हए #narmadapuram #hoshangabad #News
#पचमढ #उतसव #क #करनवल #क #सथ #आगज #SDMवधयक #थरक #महतसव #म #अटरन #जनरल #भ #शमल #हए #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link