पिछले साल 2023को विदा करने सैकड़ों टूरिस्ट पहुंचे थे धूपगढ़।
साल 2024 की विदाई और अंग्रेजी नववर्ष 2025 के स्वागत का सेलिब्रेशन शाम होते ही शुरू होगा। नर्मदापुरम सहित पूरे जिले में रिसोर्ट, होटल, रेस्टोरेंट, कैफे और प्राइवेट गार्डन में नए साल के जश्न की पार्टी होगी। मध्यप्रदेश के कश्मीर कहे जाने वाले सतपुड़ा की
.
साल 2024 के आखिरी सूर्यास्त को देखने बड़ी संख्या में टूरिस्ट प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ में पहुंचे। पचमढ़ी में ग्लेन व्यू, चंपक बंगलो, होटल हाईलैंड समेत कई प्राइवेट होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू होगा। जो रात 12 बजे तक जारी रहेगा और नए साल का वेलकम किया जाएगा।
एमपीटी होटल में नए साल की शाम को लेकर जश्न की तैयारी की गई है।
टूरिस्ट से गुलजार पचमढ़ी
सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी 2024 के स्वागत के लिए सैलानियों से गुलजार है। महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान से हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचे हैं। यहां सभी होटल पहले से फुल है।
होटल में जश्न की तैयारियां की गई है।
राष्ट्रीय शोक की वजह से स्थगित है पचमढ़ी उत्सव
पचमढ़ी में 26 दिसम्बर से 1 जनवरी तक पचमढ़ी महोत्सव होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का निधन होने से देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित हुआ। इस वजह से पचमढ़ी उत्सव को जिला प्रशासन ने स्थगित कर दिया। पचमढ़ी में शासकीय कोई भी कार्यक्रम नहीं हो रहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fnarmadapuram%2Fnews%2Fnew-year-celebration-night-at-pachmarhi-134214454.html
#पचमढ #म #आज #नय #ईयर #सलबरशन #नइट #सल #क #आखर #सरयसत #दखन #धपगढ #पहच #टरसट #हटल #पर #तरह #बक #हए #narmadapuram #hoshangabad #News