0

पटना में ‘पुष्पा-2’ का ट्रेलर लॉन्च: लॉन्चिंग से पहले लाठीचार्ज, अल्लू अर्जुन बोले-फिल्म में नहीं झुका, आज आपके प्यार के लिए झुकूंगा – Patna News

हर्षवर्धन, संस्कृति,चंद्रमोहन,आशुतोष। पटना52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पटना के गांधी मैदान में आज फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। लॉन्चिंग के दौरान गांधी मैदान में लाखों की संख्या में भीड़ मौजूद थी। कार्यक्रम में अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘बिहार के पावन धरती को मेरा सत सत प्रणाम।

.

फिल्म के लॉन्चिंग से पहले पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। गांधी मैदान में फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। करीब 1 लाख लोग गांधी मैदान पहुंचे थे। इस दौरान भीड़ ने स्टेज की तरफ चप्पल फेंकी, जिसके बाद लोग बेकाबू होने लगे। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठी चलाई।

गांधी मैदान में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। लोग गांधी मैदान में लगी 40 मीटर ऊंची होर्डिंग्स पर चढ़ गए थे।

प्रोग्राम में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी शामिल हुए। उन्होंने दोनों कलाकार का स्टेज पर स्वागत किया। इससे पहले पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस की रिक्वेस्ट पर फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल किया।

अल्लू को देखने के लिए पोल पर चढ़ गए फैंस

सुरक्षाकर्मियों पर फेंकी गई चप्पल।

सुरक्षाकर्मियों पर फेंकी गई चप्पल।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चलाई लाठी।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चलाई लाठी।

Source link
#पटन #म #पषप2 #क #टरलर #लनच #लनचग #स #पहल #लठचरज #अलल #अरजन #बलफलम #म #नह #झक #आज #आपक #पयर #क #लए #झकग #Patna #News
2024-11-17 01:43:57
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fbihar%2Fpatna%2Fnews%2Fpushpa-2-trailer-will-be-launched-in-patna-today-133972963.html