ग्वालियर में शुक्रवार शाम एक पटवारी ने कुछ वकीलों पर मारपीट का आराेप लगाया है। मारपीट का एक वीडियो भी पुलिस के सामने पेश किया है। वीडियो में वकील मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना जिला न्यायालय परिसर के सामने की है।
.
ऐसा पता लगा है कि अपनी मांगों को लेकर वकील सड़क पर जाम लगा रहे थे। पटवारी इसी जाम के बीच से निकल रहा था, जिस पर बहस के बाद मारपीट हुई है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद वीडियो में दिख रहे हमलावरों की पहचान कर रही है।
ग्वालियर निवासी पवन नरवरिया पटवारी हैं। इस समय वह ग्वालियर तहसील में पदस्थ हैं। शुक्रवार शाम वह कोई शासकीय कार्य पूरा करने के बाद उसकी रिपोर्ट लेकर कलेक्ट्रेट जा रहे थे। जब वह जिला न्यायालय के सामने पहुंचे तो देखा कि वहां वकील हड़ताल कर रास्ता बंद कर जाम लगा रहे हैं। इस पर पटवारी पवन नरवरिया ने अपनी बाइक एक तरफ खड़ी कर जाकर वकीलों को बताया कि वह बहुत जरूरी कार्य से कलेक्ट्रेट जा रहा है।
उसने बाइक सहित वहां से निकल जान की इजाजत मांगी, लेकिन वकीलों ने उसे नहीं निकलने दिया। इस बात को लेकर यहां बहस हुई तो कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पटवारी के साथ उसके साथी धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ और अंकित बघेल ने उसे किसी तरह बचाया। इसके बाद पटवारी वहां से सीधे विश्वविद्यालय पहुंचा और मामले की शिकायत की है।
साथियों ने बनाया मारपीट का वीडियो
जब चक्काजाम कर रहे वकील, पटवारी पवन नरवरिया से मारपीट कर रहे थे तो उसके साथियों ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल से शूट कर लिया था। इसी वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर शिकायत की गई है। वीडियो में मारपीट करते हुए वकील सिद्धार्थ कुशवाह, दिनेश नरवरिया, सौरभ कुशवाह, दीपेंद्र पांडेय व दो से तीन अन्य के रूप में की गई है।
पुलिस का कहना इस मामले में विश्वविद्यालय थाना पुलिस का कहना है कि पटवारी पवन नरवरिया ने मारपीट की शिकायत करते हए एक वीडियो पेश किया है। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
#पटवर #क #वकल #न #पट #FIR #वकल #कर #रह #थ #चककजम #पटवर #न #नकलन #क #कशश #क #थ #Gwalior #News
#पटवर #क #वकल #न #पट #FIR #वकल #कर #रह #थ #चककजम #पटवर #न #नकलन #क #कशश #क #थ #Gwalior #News
Source link