0

पटवारी को 35 हजार रुपए लेते लोकायुक्त ने पकड़ा: पावती के नाम पर किसान से मांगे थे 50 हजार – Chhindwara News

Share

लोकायुक्त ने आज (मंगलवार) छिंदवाड़ा तहसील कार्यालय में एक पटवारी को किसान से 35 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

.

कार्रवाई मालनवाड़ा क्षेत्र के एक किसान अंजू यादव की शिकायत पर हुई। शिकायत के अनुसार, अंजू के पति आनंद यादव ने जमीन की पावती बनवाने के लिए पिछले दिनों हल्का पटवारी राधेश्याम चौरिया से संपर्क किया था। 50 हजार रुपए की डिमांड की गई तो आनंद ने लोकायुक्त जबलपुर से शिकायत कर दी थी। इसके बाद मंगलवार को प्लानिंग के साथ लोकायुक्त टीम ने तहसील कार्यालय में दबिश देकर पटवारी को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ लिया।

किसान से बैग में रखवाए थे पैसे पटवारी ने किसान से पैसे हाथ में ना लेकर अपने बैग में रखवाए थे। इसके बाद तत्काल लोकायुक्त टीम ने बैग से पैसे निकाले और पटवारी को पकड़कर सर्किट हाउस ले जाया गया। जहां कार्रवाई कर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। बैग को सील कर लिया गया है।

#पटवर #क #हजर #रपए #लत #लकयकत #न #पकड़ #पवत #क #नम #पर #कसन #स #मग #थ #हजर #Chhindwara #News
#पटवर #क #हजर #रपए #लत #लकयकत #न #पकड़ #पवत #क #नम #पर #कसन #स #मग #थ #हजर #Chhindwara #News

Source link