आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आजादी पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस 27 जनवरी को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में ‘जय भीम, जय बापू, जय संविधान’ रैली करेगी।
.
इस रैली में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इसे सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं।
जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधा और पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
गुरुवार को जीतू पटवारी उज्जैन पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा- ‘भाजपा और आरएसएस संविधान का अपमान कर रहे हैं। मोहन भागवत का बयान, जिसमें उन्होंने 1947 में देश को आजादी न मिलने की बात कही थी, गलत है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि यह देश की एकता और भाईचारे पर हमला है। इसी वजह से महू में यह रैली हो रही है।’
रैली में प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे और संविधान व सर्वधर्म भावना की रक्षा का संदेश देंगे।
पटवारी: गोविंद राजपूत को जेल में होना चाहिए
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भाजपा मंत्री गोविंद राजपूत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राजपूत और उनके परिवार पर पड़े छापों से कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पटवारी ने आरोप लगाया, ‘जंगलों में सोने के बिस्कुट मिल रहे हैं, लेकिन सौरभ शर्मा की डायरी का अभी तक कोई अता-पता नहीं है। मोहन यादव गावों के नाम बदलने में व्यस्त हैं, जबकि अगर सही जांच हो तो पूरा मंत्रिमंडल जेल के पीछे होगा।’
पटवारी ने यह भी कहा, ‘गोविंद राजपूत पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। उन्होंने 100 करोड़ रुपए की 100 बीघा जमीन दान में लेकर फिर वापस कर दी। उनके तार सौरभ शर्मा और परिवहन विभाग से जुड़े हुए हैं। ऐसे में राजपूत को जेल में होना चाहिए।’
इस बयान से कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला किया है और जांच की मांग की है।
महेंद्र हार्डिया का बयान भाजपा के चाल, चरित्र का प्रतीक
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भाजपा नेता महेंद्र हार्डिया के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हार्डिया का बयान भाजपा के असली चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करता है। पटवारी ने आरोप लगाया, ‘अधिकारियों को गाली देना और जूते मारने की बात करना इस बात का संकेत है कि उन्हें जो हिस्सा चाहिए, वह नहीं मिल रहा है।’
पटवारी ने आगे कहा, ‘महेंद्र हार्डिया ने कोई बड़ी बात नहीं कही है, यह सिर्फ भाजपा की असलियत को दिखाता है।’
कांग्रेस ने इस बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
#पटवर #बलगवद #रजपत #क #जल #म #हन #चहए #महदर #हरडय #क #बयन #पर #कहहसस #नह #मलत #इसलए #जत #मरन #क #बत #करत #Ujjain #News
#पटवर #बलगवद #रजपत #क #जल #म #हन #चहए #महदर #हरडय #क #बयन #पर #कहहसस #नह #मलत #इसलए #जत #मरन #क #बत #करत #Ujjain #News
Source link