मोदी के नेतृत्व में 600 विधायकों की खरीद-फरोख्त की गई: पटवारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीहोर में आयोजित कांग्रेस की बैठक में केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 600 विधायकों की खरीद-फरोख्त की गई है और वर्तमान में देश का संविधान खतरे में है।
.
पटवारी ने चुनाव आयोग को लेकर भी विवादित टिप्पणी की और कहा कि यह संस्था अब ‘तोता’ बन गई है। उन्होंने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए एक व्यक्ति से जुड़े 1500 करोड़ रुपए के मामले में जांच न होने का आरोप भी लगाया। साथ ही दिल्ली और झारखंड के मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए दावा किया कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद बैठक में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा समेत प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। यह बैठक सीहोर, इछावर और बुधनी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोस्ट ऑफिस के पास स्थित धर्मशाला में आयोजित की गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि महू में एक लाख लोगों की भागीदारी के साथ प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में जिले की आगामी गतिविधियों और कार्य प्रणाली पर भी चर्चा की गई।
#पटवर #बल #मद #सरकर #न #वधयक #खरद #सहर #म #पटवर #न #सवधन #क #खतर #म #बतय #कह #तत #बन #गय #ह #चनव #आयग #Sehore #News
#पटवर #बल #मद #सरकर #न #वधयक #खरद #सहर #म #पटवर #न #सवधन #क #खतर #म #बतय #कह #तत #बन #गय #ह #चनव #आयग #Sehore #News
Source link