0

पटाखें-आतिशबाजी के अस्थाई लाइसेंस के लिए मौका: 20 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन, ई-सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करें अप्लाई – narmadapuram (hoshangabad) News

दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी और पटाखे का अस्थाई लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है। लाइसेंस के लिए दुकानदार 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

.

व्यवसाय को सुलभ बनाने के उद्देश्य से विस्फोटक नियम 2018 तथा विस्फोटक (संशोधित) नियम 2019 में उपबंधित नियमों एवं शर्तों के अंतर्गत उक्त नियम के प्रारूप-एल ई-5 में अस्थाई आतिशबाजी व पटाखें की अनुज्ञप्ति के लिए इच्छुक आवेदन कर्ताओं द्वारा ई-सर्विस पोर्टल http://services.mp.gov.in के माध्यम से पूर्णतः ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं।

पहले इसकी अंतिम तारीख 10 अक्‍टूबर थी। जिसे अब बढ़ा दिया है। आवेदकों की सुविधा के लिए अंतिम तारीख को बढ़ाया गया है। नीयत दिनांक के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

#पटखआतशबज #क #असथई #लइसस #क #लए #मक #अकटबर #तक #कर #सकत #ह #आवदन #ईसरवस #परटल #क #मधयम #स #ऑनलइन #कर #अपलई #narmadapuram #hoshangabad #News
#पटखआतशबज #क #असथई #लइसस #क #लए #मक #अकटबर #तक #कर #सकत #ह #आवदन #ईसरवस #परटल #क #मधयम #स #ऑनलइन #कर #अपलई #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link