कार्रवाई में जुटी पुलिस की मानें तो इसका उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना और ध्वनि प्रदूषण को रोकना है। इसके साथ ये बुलेट यातायात को प्रभावित करती है। वहीं, तेज रफ्तार से दौड़ने वाले बुलेट चालकों पर भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर यातायात सुधार के लिए पुलिस लगातार मैदान में नजर आ रही है।
शराब पीकर गाड़ी चलाई या तोड़े ट्रैफिक नियम तो खैर नहीं
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चैकिंग के दौरान अब सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं, जिसके बाद इंदौर में शराब पीकर वाहन चलने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है।
Source link
#पटखदर #सइलसर #लगकर #सडक #पर #घमत #दख #त #खर #नह #इदर #पलस #न #सइलसर #पर #चलय #बलडजर #roaming #roads #firecracker #silencers #trouble #Indore #Police #ran #bulldozer #bullet #silencers
https://www.patrika.com/indore-news/you-are-seen-roaming-on-roads-with-firecracker-silencers-you-will-be-in-trouble-indore-police-ran-bulldozer-on-500-bullet-silencers-19129437