0

पटेल नगर कॉलोनी में गणतंत्र दिवस का आयोजन: विकास के लिए एकजुटता का आह्वान – Bhopal News

भोपाल के पटेल नगर रहवासी रखरखाव सहकारी संस्था में 76वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में कॉलोनी वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बृजेश सिंह के नेतृत्व में ध्वजारोहण से हुआ।

.

समारोह में कॉलोनी के प्रमुख निवासी मनीष जैन विजयराय, नंदलाल साहू, शाजी नारायण, मनीष उपाध्याय, उमेश दीक्षित, प्रमोद त्रेहन और अरविंद सचान सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। संस्था के सक्रिय सदस्य जी पी मिश्रा, संजय मिश्रा, भरत मिश्रा, प्रदीप तिर्की और अमन चुग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में सीमांत गोस्वामी, निमेश शर्मा, नीरज यादव, सीताराम गौर से लेकर सुंदर लाल कोरी, संजय अग्रवाल और खेमचंद कीर जैसे वरिष्ठ नागरिकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। महिला सदस्यों में अर्चना चतुर्वेदी, सुषमा दुबे और साधना मिश्रा सहित अन्य कॉलोनी वासियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष बृजेश सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कॉलोनी के समग्र विकास के लिए सामूहिक प्रयास पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी निवासियों के सहयोग से ही कॉलोनी को और बेहतर बनाया जा सकता है।

#पटल #नगर #कलन #म #गणततर #दवस #क #आयजन #वकस #क #लए #एकजटत #क #आहवन #Bhopal #News
#पटल #नगर #कलन #म #गणततर #दवस #क #आयजन #वकस #क #लए #एकजटत #क #आहवन #Bhopal #News

Source link