0

पटेहरा में महुआ के पेड़ों में लगी आग: दमकल की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू – Mauganj News

मऊगंज जिले के हनुमना तहसील के पटेहरा गांव में रविवार दोपहर एक खेत में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलते हुए आसपास के महुआ के पेड़ों तक पहुंच गई।

.

स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में खेत की फसल के साथ कई महुआ के पेड़ जलकर नष्ट हो गए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महुआ के फलों का मौसम नजदीक है। माना जा रहा है कि किसी ने महुआ के पेड़ों के पास स्थित खेत में फसल के डंठल में आग लगा दी। हवा के कारण आग तेजी से फैल गई और आसपास के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। घटना दोपहर 2 बजे की है।

#पटहर #म #महआ #क #पड #म #लग #आग #दमकल #क #टम #न #घट #क #मशककत #क #बद #पय #कब #Mauganj #News
#पटहर #म #महआ #क #पड #म #लग #आग #दमकल #क #टम #न #घट #क #मशककत #क #बद #पय #कब #Mauganj #News

Source link