इंदौर के एमआईजी क्षेत्र में रविवार रात चैंपियंस ट्राफी जश्न के बाद बदमाशों ने महेश बामनिया की चाकू मारकर हत्या कर दी। पड़ोसी से विवाद के दौरान मां मरुबाई और बेटे ने विरोध किया। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। परिजनों ने फांसी और बुल्डोजर कार्रवाई की मांग की।
By Anurag Mishra
Publish Date: Tue, 11 Mar 2025 12:14:32 AM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Mar 2025 12:14:32 AM (IST)
HighLights
- चैंपियंस ट्राफी जश्न के बाद हत्या।
- महेश बामनिया पर चाकू से हमला।
- मां मरुबाई ने किया विरोध, घायल।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। एमआइजी थाना क्षेत्र में रविवार रात चैंपियंस ट्राफी में भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए निकाले गए जुलूस के बाद बदमाश एक व्यक्ति के घर के बाहर खड़े होकर अपशब्द कह रहे थे। पड़ोस में रहने वाली महिला ने विरोध किया तो विवाद करने लगे।
इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। मां अपने बेटे की जान के लिए आरोपियों के हाथ जोड़ती रही, लेकिन बदमाशों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गुस्साए परिजनों ने की बुल्डोजर कार्रवाई की मांग
गुस्साए परिजन और रहवासियों ने थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। आरोपियों को फांसी देने और उनके मकान तोड़ने की मांग रखी। पुलिस के आश्वासन के बाद वह शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
इन आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार महेश पुत्र शंकर बामनिया (27) निवासी नया बसेरा (छोटी खजरानी) की हत्या हुई है। मामले में सूरज पुत्र संतोष निवासी नया बसेरा, आशुतोष पुत्र संतोष, राम सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पड़ोसी को मारने का था प्लान
- बताया जा रहा है कि आरोपियों का मृतक के घर के पास में रहने वाले विनोद से पुराना विवाद था। इसी के चलते वह उसे मारने के लिए रात में पहुंचे थे। वह घर के बाहर सड़क पर खड़े होकर अपशब्द कह रहे थे। इसी दौरान मरुबाई पत्नी शंकर ने उन्हें मना किया। इस पर आरोपी उनसे हाथापाई करने लगे।
- इसे देखकर बेटा महेश बीचबचाव करने के लिए आया। आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान मरुबाई के हाथ में भी चोट आई है।
मई में होने वाली थी शादी
परिजन के मुताबिक महेश सोमवार को ही लड़की देखने जाने वाला था। मई में उसकी शादी तय हुई थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से मां की तबीयत बिगड़ी हुई है।
चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों और मृतक की मां के बीच विवाद हुआ था। रविवार को हुए विवाद में महेश पर चाकू से हमला कर दिया, ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। हमने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है। – अमरेंद्र सिंह, एडीसीपी, इंदौर
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-when-a-woman-objected-to-a-neighbour-abusing-her-miscreants-attacked-her-stabbed-her-son-who-came-to-rescue-her-8382750
#पडस #क #अपशबद #बलन #पर #महल #न #टक #त #बदमश #कय #हमल #बचन #आए #बट #क #चकओ #स #गद
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-when-a-woman-objected-to-a-neighbour-abusing-her-miscreants-attacked-her-stabbed-her-son-who-came-to-rescue-her-8382750