0

पड़ोसी युवक की वजह से नाबालिग ने किया सुसाइड: पिता का कहना-लड़के ने बेटी के फोटो सोशल मीडिया पर डाले, इससे परेशान थी – Guna News

युवक ने सोशल मीडिया पर लड़की के फोटो अपलोड कर दिए थे।

शहर के कैंट इलाके के कुशमौदा इलाके में रहने वाली एक नाबालिग ने सुसाइड कर लिया। उसे एक युवक परेशान कर रहा था। उसे अश्लील मैसेज भेज रहा था। बुधवार सुबह जिला अस्पताल के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

.

मिली जानकारी के अनुसार कुशमौदा इलाके 17 वर्षीय नाबालिग अपने परिवार के साथ रहती थी। उसने कक्षा 7 तक की पढ़ाई की है। इसके बाद उसकी पढ़ाई छुड़वा दी गई थी। वह घर पर ही रहकर अपनी मां की कामों में मदद करती थी।

पड़ोसी युवक से परेशान थी नाबालिग

नाबालिग के पिता के मुताबिक पड़ोस में ही रहने वाला युवक उसे काफी समय से परेशान कर रहा था। उसके पास लड़की के साथ कुछ फोटो और वीडियो थे। इन फोटो और वीडियो को उसने सोशल मीडिया पर भी डाल दिया था। इसी कारण लड़की परेशान रहने लगी थी। मंगलवार शाम को उसने कॉल भी किया। लड़की की मां ने कॉल उठाया तो उधर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उसने दूसरे नंबर से भी कॉल किया।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को वह अपने गांव पर थे। तभी घर से कॉल आया कि घर आ जाओ। लड़की की तबीयत बहुत खराब थी। जब वह गुना पहुंचे तो पता चला कि उनकी लड़की ने फांसी लगा ली है। घर के कमरे में ही उसने दुपट्टे से फंदा बनाया और फांसी लगा ली।

परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। उसे फंदे से नीचे उतारा और जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। कैंट थाना प्रभारी TI अनूप भार्गव ने बताया कि नाबालिग की सुसाइड का मामला सामने आया है। इसमें मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

#पड़स #यवक #क #वजह #स #नबलग #न #कय #ससइड #पत #क #कहनलड़क #न #बट #क #फट #सशल #मडय #पर #डल #इसस #परशन #थ #Guna #News
#पड़स #यवक #क #वजह #स #नबलग #न #कय #ससइड #पत #क #कहनलड़क #न #बट #क #फट #सशल #मडय #पर #डल #इसस #परशन #थ #Guna #News

Source link