देवास में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के दौरान 26 वर्षीय युवक की छत की टंकी से गिरने से मौत हो गई। वह नगर निगम की डॉग स्क्वॉड में काम करता था।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 14 Jan 2025 07:00:49 PM (IST)
Updated Date: Tue, 14 Jan 2025 10:38:33 PM (IST)
HighLights
- पतंगबाजी के दौरान छत पर गिरने से युवक की मौत।
- बड़ा बेटा था, पिता नहीं, घर में मां, छोटा भाई-बहन।
- युवक नगर निगम डॉग स्क्वॉड में काम करता था।
नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। शहर में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के दौरान जरा सी लापरवाही में एक युवक की जान चली गई। 26 वर्षीय युवक पतंग उड़ाने के दौरान छत के उपर रखी टंकी से छत पर सिर के बल गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मंगलवार दोपहर शहर के नई आबादी में आदित्य सांगते घर की दूसरी मंजिल पर पतंग उड़ा रहा था। वह छत के ऊपर रखी पानी की टंकी पर चढ़कर पतंगबाजी कर रहा था। इसी दौरान संभवत: पैर फिसलने के चलते युवक टंकी के ऊपर से सिर के बल छत पर गिर गया।
घर का बड़ा बेटा, नहीं हैं पिता
स्वजन युवक को तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कर शव स्वजन को सौंप दिया गया। युवक पार्षद विनय सांगते का रिश्तेदार था।
पार्षद सांगते ने बताया कि मोंटी के पिता का काफी पहले निधन हो गया था। घर में मां, छोटा भाई और बहन हैं। माेंटी नगर निगम की ही डॉग स्क्वॉड में काम करता था।
दुकान संचालक सहित पांच को घातक मांझा के साथ पकड़ा
इंदौर पुलिस ने सोमवार को घातक मांझा बेचने और खरीदने वालों के विरुद्ध मुहिम चलाई।चार थाना क्षेत्रों में पांच को पकड़ा गया। उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है। भंवरकुआं पुलिस ने शिव पार्वती नगर(पालदा) से जनरल स्टोर संचालक रामलाल गिरी को पकड़ा है। उससे 4 बंडल बरामद किए हैं।
इसी तरह मल्हारगंज पुलिस ने प्रजापतपुरा से हिमेश सतीश देव को 11 नायलोन के धागा के साथ पकड़ा। सदर बाजार पुलिस ने आरोपित ऋतिक और आशुतोष को जूना रिसाला से पकड़ा। खजराना पुलिस ने सोमनाथ की चाल निवासी मोहित कुशवाह को गिरफ्तार किया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdewas-negligence-in-kite-flying-turns-fatal-youth-dies-after-falling-from-water-tank-on-rooftop-8376152
#पतगबज #म #लपरवह #बन #जनलव #छत #पर #पन #क #टक #स #गरकर #यवक #क #मत