रीवा के सिरमौर में सोशल मीडिया पर लाइव सुसाइड के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी सास और पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जांच में पता चला है कि पीड़ित पति के लाइव आकर अपनी पीड़ा सुनाने से लेकर सुसाइड करने तक का 44 मिनट का घटनाक्रम पत्नी ऑनलाइन द
.
बता दें कि बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह 13 मार्च को रीवा के मेहरा गांव में 30 वर्षीय युवक शिव प्रकाश तिवारी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर साड़ी को लकड़ी की थूनी (सीलिंग पर लगी लकड़ी की म्यार) से बांधकर फांसी लगा ली थी।
इससे पहले उसने पत्नी और सास को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। शिव प्रकाश ने कहा था कि दोस्तों, आज मैं लाइव आया हूं, अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें भी लूंगा। आज ही फांसी भी लगाऊंगा। मेरा घर बर्बाद करने का कारण मेरी सास और उनकी बेटियां हैं। भाइयों, मैं मर भी जाऊं तो उन्हें छोड़ना नहीं।
पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
दंपती में लंबे समय से चल रहा था विवाद सूत्रों के अनुसार, पुलिस जांच में पता चला है कि शिव प्रकाश की शादी दो साल पहले बैकुंठपुर की प्रिया शर्मा से हुई थी। कुछ महीनों बाद पत्नी छिप-छिपकर किसी और से बात करने लगी, जिससे दोनों में विवाद बढ़ता गया।
इसी दौरान शिव प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया और वह बैसाखियों पर आ गया। इसके बाद पत्नी नवजात बच्चे को लेकर मायके चली गई और लौटने से इनकार कर दिया।

दंपती की शादी 2 साल पहले हुई थी।
सुसाइड वाले दिन हुई थी मारपीट इधर, यह भी पता चला है कि घटना वाले दिन शिव प्रकाश पत्नी को मनाने के लिए ससुराल गया था, लेकिन वहां भी उसकी बेइज्जती और मारपीट हुई। इसके बाद वह अपने घर लौट आया और फांसी लगा ली।
वहीं, आरोपी पत्नी के अवैध संबंध होने के भी कुछ सुराग मिले हैं, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
पत्नी और सास को भेजा गया जेल घटना के बाद रीवा पुलिस ने शिव प्रकाश की पत्नी प्रिया शिव त्रिपाठी और उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि पूरे मामले की जांच हो रही है। सोशल मीडिया वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है। शिव प्रकाश के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट से सबूत इकट्ठा कर रही है।
यह भी पढ़ें… युवक ने लाइव आकर लगाई थी फांसी

शिव प्रकाश तिवारी ने मौत से पहले कहा कि दोस्तों, आज मैं लाइव आया हूं, अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें भी लूंगा। आज ही फांसी भी लगाऊंगा। मेरा घर बर्बाद करने का कारण मेरी सास और उनकी बेटियां हैं। भाइयों, मैं मर भी जाऊं तो उन्हें छोड़ना नहीं। पूरी खबर पढ़िए…
#पत #क #लइव #ससइड #क #मनट #दखत #रह #पतन #रकन #क #कशश #तक #नह #क #मत #वल #दन #बइजजत #और #पटई #भ #क #थ #Rewa #News
#पत #क #लइव #ससइड #क #मनट #दखत #रह #पतन #रकन #क #कशश #तक #नह #क #मत #वल #दन #बइजजत #और #पटई #भ #क #थ #Rewa #News
Source link