उमरिया जिले की इंदवार थाना पुलिस ने एक महिला की हत्या में उसके पति को गिरफ्तार किया है।
.
दरअसल, 28 दिसंबर को महिला का शव खेत में मिला था। उसकी पहचान सेजवाही गांव में रहने वाली महिमा उर्फ प्रिया पटेल के रूप में हुई थी। वर्ष 2020 में महिमा उर्फ प्रिया पटेल ने गांव के ही अखिलेश पटेल के साथ प्रेम विवाह किया था। वर्ष 2024 में महिमा उर्फ प्रिया पटेल अपने पति अखिलेश पटेल और ढाई साल के बच्चे को छोड़कर बिना बताए घर से भागकर जिला कन्नौज (यूपी) में अमित पटेल के साथ रहने लगी थी।
26 दिसंबर को महिमा उर्फ प्रिया पटेल वापस सेजवाही गांव में अपने बच्चे को लेने आई। 27 दिसंबर की शाम वापस जाने के लिए रामकुमार केवट की नाश्ते की दुकान के पास बस का इंतजार कर रही थी, तभी अखिलेश पटेल वहां पहुंचा। महिमा उर्फ प्रिया पटेल से विवाद करने लगा। उसका कहना था कि अब वह वापस नहीं जाए। विवाद वाले स्थान पर महिमा को आखिरी बार देखा गया। उसके बाद सुबह महिमा उर्फ प्रिया पटेल का शव मिला। पुलिस टीम ने सबूतों के आधार पर संदेही अखिलेश पटेल से पूछताछ की। जिस पर आरोपी अखिलेश पटेल ने मृतका का गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम देना बताया।
#पतन #क #हतय #म #पत #गरफतर #बचच #क #लकर #परम #क #पस #ज #रह #थ #इस #पर #हआ #थ #दन #म #ववद #Umaria #News
#पतन #क #हतय #म #पत #गरफतर #बचच #क #लकर #परम #क #पस #ज #रह #थ #इस #पर #हआ #थ #दन #म #ववद #Umaria #News
Source link