एक महिला ने अपने पति के साथ मायके से ससुराल जाने के लिए मना कर दिया। इससे भड़के पति ने अपनी सास के चार बीघे के खेत में खड़ी टमाटर की फसल को हसिया से काटकर बर्बाद कर दिया। पति इतने पर भी नहीं रुका, उसने टमाटर की खेती के लिए लगाए गए ड्रिप सिस्टम को तोड़ द
.
सुरवाया थाना क्षेत्र के भडाबाबड़ी अपने मायके में रह रही 26 साल की किरन धाकड़ ने बताया कि 8 साल पहले उसकी शादी सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ गांव के रहने वाले दिलीप धाकड़ से हुई थी। हमारा एक बच्चा भी था। पति दिलीप शराब, सट्टे और जुए का आदि हो गया था, वह कभी भी मारपीट करने लगता था। इसी कारण करीब 8 माह पहले हुई मारपीट के बाद वह अपने ससुराल को छोड़कर मायके में रहने लगी थी। उसके पिता की मौत हो चुकी हैं। उसकी मां लीला धाकड़ जैसे-तैसे खेती का काम करती हैं।
किरन ने बताया कि बीती रात उसका पति दिलीप धाकड़ उसे लेने आया था। उसने ससुराल जाने से मना कर दिया था। इसके बाद दिलीप ने उसके साथ गालीगलौच किया, और मां लीला धाकड़ के चार बीघा खेत में खड़ी टमाटर की फसल को हसिये से काट दिया। साथ ही खेत में रखे प्लास्टिक के पाईप, ड्रिप को भी तोड़ दिया। उसकी मां को करीब 60 से 70 हजार रूपये का नुकसान हुआ है।
#पतन #क #ससरल #जन #स #इकर #करन #पर #भडक #पत #सस #क #चर #बघ #खत #म #खड़ #टमटर #क #फसल #हसय #स #कटकर #नकल #गसस #ममल #दरज #Shivpuri #News
Source link