पीड़िता मंगलवार को अपना पिता के साथ शिकायत करने पहुंची थी।
छतरपुर में एक महिला ने अपने पुलिस आरक्षक पति पर प्रेम प्रसंग के चलते प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला ने मंगलवार दोपहर जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन दिया था। जिसके बाद देर शाम महिला थाने में आरक्षक पति, सास और ननद पर पर केस दर्ज करवाया है।
.
महिला ने शिकायत में बताया कि उसके आरक्षक पति का एक अन्य महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। जिस कारण से वह उसे प्रताड़ित कर रहा है। इसके अलावा महिला ने ससुराल के अन्य सदस्यों पर दहेज की मांग और मारपीट के आरोप लगाए हैं। डीआईजी और एसपी ऑफिस में आवेदन देकर महिला ने न्याय की गुहार लगाई हैं।
इसी साल हुई थी शादी
पीड़ित महिला प्रज्ञा शर्मा पिता उदय कुमार शर्मा निवासी लोधी कुईया की है। उसकी शादी इसी वर्ष 21 अप्रैल को आजाद चौक नया पन्ना नाका छतरपुर निवासी शिवम शर्मा के साथ हुई थी, जो कि पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर महराजपुर थाने में पदस्थ है।
21 अप्रैल को शादी हुई थी।
प्रेमिका और पत्नी को साथ रखना चाहता है पति
प्रज्ञा को शादी के कुछ महीने बाद पता चला कि शिवम का प्रेम प्रसंग जिला न्यायालय की स्टेनो के साथ चल रहा है। जब प्रज्ञा ने इस पर आपत्ति जताई तो पति शिवम ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि उसका पति शिवम, उसे और अपनी प्रेमिका को एक साथ रखना चाहता है, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं है। इसी बात से नाराज होकर उसके पति, सास और ननद ने उसके साथ मारपीट की। उसने मारपीट के वीडियो के साथ पति और उसके प्रेमिका के ऑडियो भी मौजूद हैं। जो उसने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिखाए हैं।
वहीं, पीड़िता के पिता उदय कुमार शर्मा का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका दामाद शिवम शर्मा और उसके परिजन दहेज के रूप में 5 लाख रुपए और बुलेट बाइक की मांग कर रहे हैं। शिवम की मांग पूरी नहीं हुई है, इसलिए उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है।
पति, सास और ननद पर केस दर्ज
पीड़िता ने मंगलवार देर शाम महिला थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पति शिवम, सास रानी शर्मा और ननद मोनिका शर्मा भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023, 85,115 (2) 296,351(2)3 (5) दहेज अधिनियम 1961 की धारा 3,4 में मामला दर्ज किया गया है।
#पतन #न #आरकषक #पत #पर #लगय #परतडत #करन #क #आरप #कह #परमक #और #मझ #सथ #म #रखन #चहत #ह #पत #तन #लग #पर #कस #दरज #Chhatarpur #News
#पतन #न #आरकषक #पत #पर #लगय #परतडत #करन #क #आरप #कह #परमक #और #मझ #सथ #म #रखन #चहत #ह #पत #तन #लग #पर #कस #दरज #Chhatarpur #News
Source link