0

पत्नी साथ नहीं आई…रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव: परिजन बोले- शराब के नशे में था, तीन हिस्सों में मिला शरीर – Indore News

लसूडिया थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव तीन हिस्सों में मिला। ट्रेन से कटने के कारण उसके दोनों पैर और गर्दन अलग हो गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा। शनिवार को उसका पीएम हुआ।

.

पुलिस के मुताबिक मृतक जितेंद्र उर्फ जगदीश (23) पिता लक्ष्मीनारायण केवट निवासी कबीट खेड़ी का शव शुक्रवार को क्षेत्र की रेलवे पटरी पर मिला। मृतक के परिजन संजय कहार ने बताया कि जगदीश सब्जी का काम करता था। वह अपनी पत्नी को लेने गया था। मगर पत्नी साथ में नहीं आई थी। संभवत: इसी वजह से वह नाराज था। वह शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। युवक की शादी को दो साल हो चुके थे।

पहचान वाले ने कॉल कर बताया

संजय ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हमारे एक पहचान वाले ने कॉल कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद हम भी मौके पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक पर जगदीश का शरीर तीन हिस्सों में कट गया था। उसके दोनों पैर अलग हो गए थे। थड़ अलग हो गया था और गर्दन अलग हो गई थी। इधर, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

#पतन #सथ #नह #आई…रलव #टरक #पर #मल #पत #क #शव #परजन #बल #शरब #क #नश #म #थ #तन #हसस #म #मल #शरर #Indore #News
#पतन #सथ #नह #आई…रलव #टरक #पर #मल #पत #क #शव #परजन #बल #शरब #क #नश #म #थ #तन #हसस #म #मल #शरर #Indore #News

Source link