ग्वालियर में पत्नी ने जब पति को शराब पीने से मना किया, तो उनके के बीच झगड़ा हो गया। इससे नाराज पति ने दहेज में मिले गृहस्थी के सामान को बाहर फेंका और आग लगा दी। घर के बाहर खड़ा होकर स्मोकिंग करने लगा।
.
घटना ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के दामोदर बाग कॉलोनी में मंगलवार शाम की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।
दामोदर बाग कॉलोनी में श्रीराम कुशवाहा, पत्नी रजनी और दो बच्चों के साथ रहता है। वह शराब पीने का आदी है। उसकी इस लत की वजह से पत्नी से अक्सर उसका झगड़ा होता रहता है। मंगलवार शाम को भी वह नशे में घर पहुंचा। पति – पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में पति ने पूरे घर का सामान बाहर फेंक दिया। इसके बाद मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक सामान जल चुका था।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।
#पतन #स #झगड़ #हन #पर #दहज #म #मल #समन #जलय #घर #क #बहर #फककर #आग #लगई #पस #खड़ #रहकर #समक #करत #रह #Gwalior #News
#पतन #स #झगड़ #हन #पर #दहज #म #मल #समन #जलय #घर #क #बहर #फककर #आग #लगई #पस #खड़ #रहकर #समक #करत #रह #Gwalior #News
Source link