बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा का आज यानी गुरुवार को दूसरा दिन है। दूसरे दिन पं. धीरेंद्र शास्त्री यात्रा की शुरुआत कदारी फार्मेसी कॉलेज से करेंगे। पं. शास्त्री 17 किलोमीटर का सफर तय करके छतरपुर
.
इस दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए झांसी-खजुराहो फोरलेन हाईवे और छतरपुर शहर में रूट बदले गए हैं।
दूसरे दिन पदयात्रा कदारी फार्मेसी कॉलेज से छतरपुर नगर के पेप्टिक टाउन नौगांव रोड तक रहेगी। इस दौरान नगर के अंदर पदयात्रा प्रवेश के समय से पेप्टेक टाउन पहुंचने तक बड़े वाहनों रोका जाएगा, छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से परिवर्तित किया जाएगा। यातायात पुलिस ने लोगों सभी से अपील है कि पुलिस का सहयोग करेंगे और दिए गए मार्ग डायवर्सन का पालन करेंगे, जो इस तरह है-
इन मार्गों को किया गया डायवर्ट
- दूसरे दिन पदयात्रा कदारी फार्मेसी से शुरू होगी। पदयात्रा के दौरान झांसी से खजुराहो की तरफ जाने वाले वाहन सौरा पहाड़िया के पास वाटरपार्क कट पॉइंट से अपनी लेन बदलेंगे और फिर कदारी फार्मेसी के आगे कट पॉइंट से वापस अपनी लेन में आ जाएंगे।
- पदयात्रा जब गठबेरा फोरलेन हाईवे ब्रिज के नीचे से रुद्राक्ष होटल के सामने से छतरपुर नगर में प्रवेश करेगी, तब सागर तरफ से आने वाले वाहन स्थिति को देखते हुए पदयात्रा के समय ललोनी बैरियर पर रोक दिए जाएंगे।
- महोबा से आने वाले वाहन महोबा अंडरब्रिज बैरियर पर रोक दिए जाएंगे, नौगांव से आने वाले वाहन गौरगांव बैरियर से ग्राम कैड़ी से होते हुए हाइवे डायवर्ट किए जाएंगे।
- बस स्टैंड से पन्ना और नौगांव, झांसी तरफ जाने वाली बस महोबा रोड बाइपास होकर फोरलेन हाइवे से जाएंगे और सागर की ओर जाने वाले और सागर से छतरपुर आने वाली बस रॉयल होटल के पास विराज गार्डन से संचालित होंगी।
यातायात पुलिस की सभी वाहन चालकों से अपील है की निर्धारित लेन में ही रहें। अनियंत्रित और तेज गति में वाहन ना चलावे, ना ही ओवरटेक करें। पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।
इन दो ग्राफ से समझे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था-
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhatarpur%2Fnews%2Ftraffic-system-changed-in-the-city-due-to-the-march-133999855.html
#पदयतर #क #लकर #शहर #म #बदल #टरफक #वयवसथ #इन #मरग #क #कय #गय #डयवरट #कदर #फरमस #कलज #स #नगव #रड #तक #रहग #यतर #Chhatarpur #News