0

पद्मश्री भैरुसिंह चौहान का सम्मान: तीन पद्मश्री कलाकारों ने कबीर भजनों से बांधा समां – Indore News

इंदौर में श्री गीता रामेश्वर ट्रस्ट ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहीदी दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मालवा कबीर लोकगीत गायक भैरूसिंह चौहान का नागरिक अभिनंदन था। यह समारोह बिचौली मर्दाना स्थित विद्यासागर स्कूल पर

.

प्रस्तुति देते तीन पद्मश्री कलाकार

मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रहलाद टिपाणिया ने कहा कि कबीर को समझकर गायन करना विशेष प्रतिभा की मांग करता है। उन्होंने स्वयं को भी कबीर की कृपा से पद्मश्री मिलने का श्रेय दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने की। पद्मश्री कालूराम बामनिया ने कहा कि वे सभी संत कबीर के शिष्य हैं।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण तीनों पद्मश्री कलाकारों का संयुक्त गायन रहा। उन्होंने ‘जरा हलके गाड़ी हांको मेरे राम’, ‘आदत बूरी सुधार लो’, ‘गुरू गुण का साधन’ जैसे प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति दी। इन भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में राधेश्याम पटेल, जगदीश जोशी और बीएसएफ के पूर्व आईजी मोहम्मद जियाउल्ला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ट्रस्ट की ओर से विनोद सत्यनारायण पटेल, चेतन चौधरी, गणेश वर्मा और अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया। आभार चेतन चौधरी ने व्यक्त किया।

#पदमशर #भरसह #चहन #क #सममन #तन #पदमशर #कलकर #न #कबर #भजन #स #बध #सम #Indore #News
#पदमशर #भरसह #चहन #क #सममन #तन #पदमशर #कलकर #न #कबर #भजन #स #बध #सम #Indore #News

Source link